कौशांबी में सड़क हादसे में युवक की मौत:खेत से लौटते समय हुआ हादसा, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में शनिवार शाम करीब 5 बजे एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय रंजीत कुमार की मौत हो गई। यह घटना मझियावा के पास हुई, जब रंजीत कुमार खेत देखकर लौट रहे थे। रंजीत कुमार, राकेश कुमार के पुत्र और कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव के निवासी थे। वह करारी थाना क्षेत्र के सालेपुर स्थित अपने खेत को देखने गए थे। लौटते समय मझियावा के पास उनकी बाइक की सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। इस हादसे में गंभीर चोटें लगने के कारण रंजीत कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रंजीत कुमार अपने परिवार में दो बहनों और दो भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके परिवार में बहनें सरिता देवी और विनीता देवी तथा भाई मंजीत कुमार शामिल हैं। इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है। करारी थाना प्रभारी सियाकांत चौरसिया ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ELR2gkf
Leave a Reply