लखनऊ चारबाग में चला स्वदेशी अपनाओ अभियान:व्यापारियों-ग्राहकों को जागरूक किया, संदीप बोले-स्वदेशी इस्तेमाल से राष्ट्र को मिलेगी मजबूती
लखनऊ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने चारबाग में स्वदेशी अपनाओ अभियान चलाया। जागरूकता पदयात्रा निकाला । चारबाग में संगठन के पदाधिकारियों ने व्यापारियों समेत अन्य लोगों को जागरूक किया । इस अवसर पर संदीप बंसल ने लोगों को स्वदेशी सामान इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया । व्यापारियों ने नारा लगाया ‘छाछ लस्सी थाली में पेप्सी कोला नाली में’ संदीप बंसल ने कहा कि अमेरिका जैसा देश हमको टैरिक के नाम पर आंख दिख रहा है। इसलिए यह हम लोगों का कर्तव्य बनता है कि अब विदेशी सामग्री छोड़कर स्वदेशी अपनाएं। ट्रंप को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उसकी तानाशाही को रोकने के लिए हमें अमेरिकी कंपनियों का बहिष्कार करना होगा। पूर्ण रूप से भारत में बनी सामग्री इस्तेमाल करने होंगे उन्होंने कहा कि हम 144 करोड़ भारतीय जब भी कोई चुनौती मिलती है तब और शक्ति से आगे बढ़ते हैं आज ट्रंप ने हमें ललकार रहा है। हम सभी भारतीय ट्रंप को भारत मां के सपूतों की शक्ति दिखाएंगे। सुरेश छाबलानी ने खान पान से लेकर दिनचर्या की सभी वस्तुओं में स्वदेशी इस्तेमाल करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि इस ‘स्वदेशी अपनाएंगे और विदेशी भगाएंगे’ इस नारे को जीवन में लागू करना है। देशभर के व्यापारियों-उद्यमियों और भारत की जनता से इस अभियान को निरंतर आगे बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा सभी व्यापारियों और प्रदेशवासियों की जिम्मेदारी है कि ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामान इस्तेमाल करें।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZB02fo3
Leave a Reply