हाथरस के युवक की नेपाल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत:कुछ लोग अपने साथ ले गए थे नेपाल, परिवार के लोगों ने जताया संदेह
हाथरस के मुरसान कस्बे के मढैया निवासी 48 वर्षीय चंद्रपाल की नेपाल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तीन दिन बाद आज शनिवार रात उनका शव घर पहुंचा। चंद्रपाल के परिवार ने आरोप लगाया है कि 21 सितंबर को कस्बे व आसपास के लोग उन्हें जबरन नेपाल मेले में काम करने के लिए ले गए थे। चंद्रपाल के भतीजे भोले का कहना है कि 2 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे चंद्रपाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, लेकिन उनके साथियों ने परिवार को इसकी सूचना नहीं दी। परिवार को इसकी जानकारी उस दिन रात 9 बजे किसी अन्य माध्यम से मिली। चंद्रपाल नेपाल के देड़मधुरा जिले में नवरात्र के मेले में हलवाई का काम करते थे। 3 अक्टूबर को उनके साथी चोरी-छिपे शव को मुरसान ला रहे थे, लेकिन नेपाल बॉर्डर पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद शव को अस्पताल भेजा गया। शनिवार रात को शव को एंबुलेंस के जरिए नेपाल से मुरसान लाया गया। चंद्रपाल पर ही उनके परिवार का भरण-पोषण निर्भर था। उनके पीछे पत्नी पूनम और एक बेटी हैं। परिवार के सदस्यों का कहना है कि चंद्रपाल को अपने साथ ले गए लोग उनकी मौत की वजह को छिपा रहे हैं और ठीक से जवाब नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में मुरसान कोतवाली प्रभारी ममता सिंह ने बताया कि यह मामला नेपाल का है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xJh15GB
Leave a Reply