पीलीभीत में अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत:ड्यूटी से लौट रहा था बाइक सवार, 24 घंटे में कुल 6 मौतें
पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। शाहजहांपुर रोड पर चीनी मिल के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान जसौली दिवाली गांव निवासी 42 वर्षीय सतपाल के रूप में हुई है। वह बीसलपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के तौर पर कार्यरत था। शनिवार को ड्यूटी खत्म कर वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। बीसलपुर की चीनी मिल गेट के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सतपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर बीसलपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है और फरार वाहन व चालक की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और पर्याप्त सड़क सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। गौरतलब है कि बीसलपुर तहसील क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के भीतर सड़क हादसों में अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jtQaEeR
Leave a Reply