लखनऊ में शस्त्रपूजन समारोह:डॉ. दिनेश शर्मा बोले- क्षत्रिय समाज रक्षा करने वाला, शस्त्र पूजा आत्मगौरव का प्रतीक

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित सीएमएस सभागार में भारतीय क्षत्रिय समाज, लोक अधिकार मंच और ऊर्जस्वी कुलश्रेष्ठ कुटुम्ब द्वारा शस्त्रपूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि शस्त्रपूजन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि समाज के रक्षण और आत्मगौरव का प्रतीक है। डॉ. शर्मा ने क्षत्रिय धर्म की व्याख्या करते हुए कहा कि क्षत्र अधिपति ही क्षत्रिय कहलाने का अधिकारी है। उन्होंने पूर्वजों की माताओं का स्मरण किया, जिन्होंने अपने पुत्रों को तिलक लगाकर देश रक्षा के लिए सहर्ष भेजा था। उन्होंने भगवान श्रीराम को आदर्श क्षत्रिय बताया, जिन्होंने वनवासी समाज को साथ लेकर राक्षस दल का विनाश किया और मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए। तकनीक और डिजिटल ज्ञान सबसे बड़ा शस्त्र ऋषि परशुराम और भीष्म पितामह की परंपरा का उल्लेख करते हुए डॉ. शर्मा ने समाज को जातिगत विभाजन के नैरेटिव से सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि आज के समय में तकनीक और डिजिटल ज्ञान सबसे बड़ा शस्त्र है। समारोह के संयोजक और क्षत्रिय समाज अध्यक्ष अनिल सिंह गहलोत ने कहा कि क्षत्रिय कोई जाति नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है। उन्होंने शस्त्रपूजन को सनातन परंपरा से जुड़ने का माध्यम बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेश्वर सिंह ने क्षत्रिय धर्म की गौरवशाली परंपरा पर जोर देते हुए युवाओं से डिजिटल शिक्षा और तकनीक में दक्ष होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल साक्षरता भविष्य का सबसे बड़ा हथियार बनेगी और प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताना आस्था पर हमला है, जिसे क्षत्रिय समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। अधर्म से लड़ने का संदेश विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने शस्त्रपूजन को अन्याय और अधर्म से लड़ने का संदेश बताया। वहीं, एमएलसी अंगद कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रियों ने सदैव समाज के हर वर्ग का रक्षण किया है और आवश्यकता पड़ने पर अपने द्वार खोले हैं। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग सदस्य एकता सिंह, पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह, शिक्षाविद डॉ. एस.के.डी. सिंह, पूर्व आईएएस एसपी सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष राजीव मिश्र, भाजपा नेता प्रदीप सिंह ‘बब्बू’, डॉ. अखिलेश सिंह, संयोगिता सिंह चौहान और डॉ. अतुल मोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0ZNIglo