हिसार में युवक की हत्या,VIDEO:दुकान में घुसकर 14 बार चाकुओं से गोदा, गोली मारना चाहते थे हमलावर, पिस्टल लोड नहीं हुई

हरियाणा के हिसार में एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। 2 बदमाशों ने दुकान में घुसकर युवक को 14 बार चाकुओं से गोदा। इसके बाद हमलावर बाइक पर फरार हो गए। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। इसमें हमलावर युवक को चाकू मारते दिख रहे हैं। एक ने गोली मारने की भी कोशिश की, लेकिन पिस्टल लोड नहीं हुई। हमलावरों के जाने के बाद युवक घायल हालत में दुकान के बाहर आकर गिर गया। आसपास के लोग तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान रानू सैनी (20) के रूप में हुई है। वह सब्जी मंडी पुल के पास ही एक किरयाणा की दुकान पर काम करता था। दोपहर 2 बजे जब उस पर हमला हुआ, वह दुकान के बाहर बैठा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। अभी आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है। युवक की हत्या के PHOTOS प्रत्यक्षदर्शी बोला- गोली मारने के इरादे से आए थे
सब्जी मंडी पुल के पास से गुजर रहे ई-रिक्शा चालक मनीष ने बताया कि 4 युवक बाइक पर आए और युवक को चाकू मारकर चले गए। मैं रानू को जानता हू। मैंने अभी उसके भाई से पूछा तो उसने कहा कि रानू की मौत हो चुकी है। हत्यारे गोली मारने के इरादे से आए थे, लेकिन बंदूक लोड नहीं हुई। इसलिए चाकू मारकर चले गए। दुकानदार की घटना पर 2 बातें… 3 पॉइंट में समझिए कैसे हुआ रानू पर हमला…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Jwn4Ojg