लखनऊ में दावत-ए-इस्लामी ने लगाया रक्तदान कैम्प:70 लोगों ने किया ब्लड डोनेट, वसीम बोले- पैगम्बर मोहम्मद ने लोगों की मदद का संदेश दिया

लखनऊ में शनिवार को गोमतीनगर स्थित जामितुल मदीना फैज़ाने शाह मीना शाह में दावत-ए-इस्लामी इंडिया के वेलफेयर डिवीजन गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन के द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। संस्था के द्वारा बताया गया कि 1500 वां जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर तमाम सामाजिक कार्य किये जा रहे उसी तहत ब्लड कैम्प लगाया गया। पैगंबर मोहम्मद में लोगों को अधिक से अधिक एक दूसरे की सहायता और भलाई के काम करने का संदेश दिया उसी को आगे बढ़ा रहे हैं। हाजी वसीम अतारी ने बताया कि 70 लोगों ने रक्तदान किया , रक्त दान महादान है । हम सबको चाहिए कि दूसरों की मदद का जज़्बा लेकर काम करें। यदि आपके रक्त दान से अगर किसी को जीवन मिल जाए तो इससे बड़ा पुण्य का काम हो हो नहीं सकता। ब्लड डोनेशन का आयोजन समय पर होते रहना चाहिए और समाज में सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिये। कैंप के माध्यम से ब्लड डोनेशन को लेकर आम जनता में जो भरम है उसे भी दूर किया जा रहा है। आयोजकों बने कहा कि इस ब्लड डोनेशन कैंप का उद्देश्य है कि लोगों कि ज़िंदगी बचाने के लिए लोग आगे आएं । कैंप में मौलाना अरशद मदनी , हाफिज फहद अत्तारी, सैफी क़ादरी, हाजी वसीम अत्तारी, एडवोकेट हाजी सज्जाद, अहमद अत्तारी, हाजी शकेब अत्तारी, हाजी रज़ा अत्तारी, कारी ज़ाकिर अत्तारी, नोमान मदनी समय तान्या लोगों ने ब रक्तदान किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/r8WJoQ4