हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में दिखा गुलदार, 200 स्टूडेंट्स को खतरा:चौकीदार जान बचाकर छिपे, मैनेजमेंट बोला- शिकायत के बावजूद भी कार्रवाई नहीं
हरिद्वार के मेडिकल कॉलेज में शनिवार को गुलदार दिखा, जिससे स्टूडेंट्स और आस-पास के लोग डर गए। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। कॉलेज परिसर में दिनभर स्टूडेंट्स की भीड़ रहती है, लेकिन रात के समय गुलदार परिसर में घूमता दिखा, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। CCTV फुटेज में देखा कि गुलदार धनौरी क्षेत्र स्थित महार्षि दयानंद मेडिकल साइंस कॉलेज कैंपस से सटे खेतों की दीवार फांदकर परिसर में घुसा और लंबे समय तक वही शिकार की तलाश करता रहा। इस दौरान कॉलेज के चौकीदार को भी अपनी जान बचाने के लिए कमरे में छिपना पड़ा। कैंपस में 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स है, जिनको जान का खतरा महसूस हो रहा है। प्रबंधक बोले- शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं कॉलेज प्रबंधन ने वन विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। प्रबंधक अश्विनी सैनी ने कहा कि कई बार विभाग को इसकी शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि गुलदार ने शीशे के गेट में टक्कर मारकर उसे तोड़ दिया और खुद भी जख्मी हो गया। गेट के आसपास खून के निशान भी मिले हैं। प्रबंधन ने कहा कि यदि भविष्य में कोई जनहानि होती है, तो इसका जिम्मेदार सीधे वन विभाग होगा। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार को सुरक्षित ढंग से पकड़ने की कार्रवाई की जाए। कॉलेज प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी है कि स्टूडेंट्स की सुरक्षा सर्वोपरि है, और प्रशासन किसी भी खतरे को गंभीरता से ले रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DgWw4bM
Leave a Reply