Karwa Chauth Niyam: पहली बार करवा चौथ का व्रत करने से पहले जान लें जरूरी नियम!
इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा. यह व्रत विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं और करवा माता की पूजा करती हैं. अगर आप पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं, तो आइए जानते हैं कि करवा चौथ के नियम क्या क्या होते हैं.
करवा चौथ व्रत की शुरुआत सरगी खाकर होती है, जो सूर्योदय से पहले खाया जाता है. यह आमतौर पर सास या घर के बड़े-बुजुर्गों द्वारा दी जाती है. सरगी के बिना करवा चौथ का व्रत अधूरा माना जाता है, इसलिए गलती से भी सरगी खाना छोड़े नहीं.
करवा चौथ का व्रत निर्जला किया जाता है. इसे सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है, जो कि बहुत महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में करवा चौथ व्रत में भूलकर भी पानी पीने की गलती न करें. अगर आपने पानी पिया तो आपका व्रत टूट सकता है.
करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को सोलह श्रृंगार जरूर करना चाहिए. कहते हैं कि बिना 16 श्रृंगार के करवा चौथ का व्रत अधूरा माना जाता है. साथ ही, करवा चौथ में व्रत कथा का पाठ जरूर करना चाहिए, अन्यथा आपका व्रत अधूरा भी रह सकता है.
अगर आप पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने जा रही हैं तो आप इस दिन सोने से बचना चाहिए. करवा चौथ के दिन व्रती महिलाओं को दिन में सोना वर्जित माना जाता है. कहते हैं कि करवा चौथ व्रत रखकर दिन में सोने से व्रत का पुण्य फल नहीं मिलता है.
करवा चौथ व्रत के दौरान व्रती महिलाओं को तेज या नुकीली चीजों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. करवा चौथ व्रत में चाकू, कैंची या सुई जैसी चीजों का इस्तेमाल करना शुभ नहीं माना जाता है और ऐसा करने से व्रत का पुण्य घट सकता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zckwoB9
Leave a Reply