Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! 2 दिन से नहीं दे रहे दर्शन, यात्रा भी रुकी; चिंता में डूबे भक्त

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! 2 दिन से नहीं दे रहे दर्शन, यात्रा भी रुकी; चिंता में डूबे भक्त

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में रहने वाले प्रसिद्ध रसिक संत प्रेमानंद महाराज की यात्रा एक बार फिर से अनिश्चितकाल के लिए रद्द की गई है. बता दें कि हमेशा की तरह रोजाना श्रद्धालु उनकी यात्रा मार्ग पर उनके दर्शन का इंतजार करते हैं. पिछले दो दिनों से वह यात्रा पर नहीं निकल रहे थे. ऐसे में उनके आश्रम के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी गई है.

इससे पहले भी कई बार प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य खराब होने के चलते इस यात्रा को बंद किया जा चुका है. इस बार भी उनके स्वास्थ्य को देखते हुए यात्रा बंद की गई है. अब इस समाचार के सामने आने के बाद प्रेमानंद के अनुयायियों के बीच निराशा फैल गई है और सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं.

वृंदावन के श्री राधा हित केलि कुंज आश्रम के संत प्रेमानंद महाराज रोजाना सुबह यात्रा के लिए निकलते हैं जहां पर उनके अनुयायी उनके दर्शन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस दौरान लोग बड़ी संख्या में ढोल-नगाड़े लेकर उनका स्वागत करते हैं. कुछ लोग रंगोली बनाते हैं तो कुछ फूल बरसाते हैं और पूरा माहौल ‘श्री राधे’ के नाम से गूंज उठता है. लेकिन, पिछले दो दिनों से उनके भक्त यात्रा मार्ग में इकट्ठा हो रहे हैं लेकिन उनके दर्शन नहीं हो रहे हैं.

चालू होने पर किया जाएगा सूचित

सुबह होने के बाद उनके भक्त भारी निराशा के साथ वापस लौट रहे हैं. ऐसे में आश्रम की ओर से भी कोई ऑफिशियल जानकारी लोगों को नहीं दी गई थी. 2 दिन बाद आखिरकार आश्रम की ओर से ऑफिशियली इस जानकारी को साझा किया गया है कि फिलहाल अनिश्चितकाल तक प्रेमानंद महाराज यात्रा मार्ग पर नहीं आएंगे. पोस्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि जब भी यात्रा फिर से शुरू होगी तो इसी माध्यम से लोगों को सूचित भी किया जाएगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oT2adAF