किशनगंज में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 26 अक्टूबर, शनिवार को किशनगंज का दौरा करेंगे। वे कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के अलता हाट खेल मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। तेजस्वी यादव सुबह 11 बजे होने वाली इस सभा में महागठबंधन के प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के पक्ष में प्रचार करेंगे। इसके बाद वे अररिया के उमानाथ राय उच्च विद्यालय में भी एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। अररिया में सभा के बाद वे पटना लौट जाएंगे। लगातार सभा स्थल का जायजा ले रहे राजद नेता तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। राजद के विभिन्न नेता लगातार सभा स्थल का जायजा ले रहे हैं। कमलपुर पंचायत के अलता स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित होने वाली इस सभा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। SDPO और कोचाधामन थाना प्रभारी ने निरिक्षण किया पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण कर रहा है। इसी क्रम में सदर SDPO गौतम कुमार और कोचाधामन थाना प्रभारी रंजय कुमार ने शनिवार रात सभास्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिए। अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील राजद विधायक प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे इस सभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसे सफल बनाएं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि तेजस्वी यादव के आगमन से जिले की चारों विधानसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित होगी।
https://ift.tt/4st0ELY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply