वाराणसी में उद्यमियों-जनता का घटी GST पर संवाद:विस सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने गिनाए फायदे, उद्यमियों का सम्मान
वाराणसी में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटी जीएसटी दरों और सहूलियतों पर जनता-व्यापारियों से संवाद किया। भाजपा कार्यालय में रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के व्यापारियों को सम्मानित किया गया । संवाद के दौरान सरकार की ओर से घटी जीएसटी दरों पर चर्चा हुई, पहले के दाम और घटे दाम पर भी जानकारी दी। व्यापारियों ने मोदी सरकार को धन्यवाद देने के साथ इस जीएसटी से मिलने वाले लाभ भी बताए। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के व्यापारियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन के दौरान ‘घटा जीएसटी, मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार’ नारे लगाए गए। इसमें व्यापारियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। शनिवार को मुख्य अतिथि यूपी कोऑपरेटिव के निदेशक राम प्रकाश दूबे ने कहा कि मोदी सरकार हमेशा व्यापारियों और छोटे उद्यमियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। जीएसटी दरों में कमी से आम जनता और व्यापारियों दोनों को फायदा हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि युवा और व्यापारी वर्ग भाजपा की शक्ति हैं, और पार्टी उनके सम्मान तथा सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने कार्यक्रम में चर्चा की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, कार्यक्रम संयोजक अरविंद पटेल,प्रवीण सिंह गौतम,संजय सोनकर ,सुरेंद्र पटेल,सुरेश सिंह ,पवन सिंह सहित कई अन्य व्यापारी ,कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zXlGKpk
Leave a Reply