ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर दो मासूमों की मौत:सीतापुर में विसर्जन से लौटते समय हुआ हादसा, चालक की लापरवाही

सीतापुर के तंबौर थाना क्षेत्र में दशहरा उत्सव के बाद बड़ा हादसा सामने आया है। ग्राम समौदी डीह निवासी कपिल की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ पड़ोस के रतौली डीह घाट पर मूर्ति विसर्जन के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से गई थीं। उत्सव के बाद जब परिवार गांव लौट रहा था तभी ट्रॉली के नीचे आने से दो मासूमों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देर रात विसर्जन के बाद वापसी के दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इससे बचने के लिए सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे बैठ गए। बारिश रुकने के बाद चालक ने बिना सावधानी बरते ट्रैक्टर चला दिया। इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे से निकल रहे कपिल के दोनों बच्चे सात वर्षीय रितिक और चार वर्षीय साक्षी ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गए। हादसे में साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल रितिक को आनन-फानन में इलाज के लिए लखीमपुर ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर घर आ गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। उपजिलाधिकारी (एसडीएम), क्षेत्राधिकारी (सीओ) और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया। तंबौर थाने के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार राय ने बताया कि दोनों मासूमों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में घटी इस दर्दनाक घटना ने दशहरा के उल्लास को गमगीन कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि चालक थोड़ी सतर्कता बरतता तो यह हादसा टल सकता था। दो मासूम बच्चों की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tCm9Are