ऐतिहासिक भरत मिलाप कल, चौक घंटाघर सजा:दो एएसपी, छह सीओ, 32 एसओ, 137 दरोगा 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

प्रतापगढ़ में कल ऐतिहासिक भरत मिलाप का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर शहर के चौक घंटाघर को भव्य रूप से सजाया गया है। जिला प्रशासन ने मेले की तैयारियों का जायजा लिया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत दो एएसपी, छह सीओ, 32 एसओ, 137 दरोगा और 600 सिपाहियों सहित एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, एक कंपनी पीएसी भी मौके पर मुस्तैद रहेगी। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा में सहयोग के लिए कौशांबी, फतेहपुर, बांदा और हमीरपुर जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। पूरा शहर दूधिया रोशनी से जगमगा रहा है, जिससे हर ओर आकर्षक सजावट और भव्य लाइटिंग की चमक दिखाई दे रही है। यह धार्मिक उत्सव का माहौल पूरे शहर में व्याप्त है। जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने स्वयं चौक पहुंचकर आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा इंतजामों का बारीकी से मूल्यांकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रतापगढ़ के भरत मिलाप मेले की ख्याति पूरे प्रदेश में है। हर साल इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक चौक क्षेत्र में एकत्रित होते हैं। रातभर डीजे के साथ पारंपरिक चौकियों और कलात्मक झांकियों का आयोजन होता है, जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। मुख्य कार्यक्रम रविवार सुबह लगभग चार बजे आयोजित होगा, जब भगवान श्रीराम और भरत का पावन मिलन मंचित किया जाएगा। इस ऐतिहासिक दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालु पूरी रात चौक क्षेत्र में डटे रहते हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Fbfac0R