सहारनपुर में बाइक की डिग्गी से 1.50 लाख की चोरी:बेटी की शादी की शॉपिंग करने आए थे माता-पिता, दो महिलाएं और युवक शामिल

सहारनपुर में दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। कोर्ट रोड बाजार में खरीदारी करने आए एक दंपती की बाइक की डिग्गी का ताला तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख रुपए नकद चुरा लिए। यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। थाना सदर बाजार क्षेत्र निवासी प्रदीप कुमार, अपनी पत्नी सोनिया के साथ बेटी की शादी की तैयारियों के लिए कोर्ट रोड बाजार पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वह बैंक से दो लाख रुपए निकालकर सीधे बाजार आए थे, जिनमें से 50 हजार रुपए उनकी जेब में और डेढ़ लाख रुपए बाइक की डिग्गी में रखे थे। सोनिया ने बताया- उन्होंने बाइक को पूजा क्लॉथ हाउस के बाहर खड़ा किया और खुद अंदर जाकर बिछौना की खरीदारी करने लगीं। लगभग पांच मिनट बाद जब वह बाहर लौटीं, तो देखा कि बाइक की डिग्गी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए गायब थे। भावुक सोनिया ने कहा, हमारी बेटी की शादी 2 नवंबर को है। बड़ी मेहनत से ये पैसे जोड़े थे। चोरी के बाद हमारे सारे अरमान टूट गए। उन्होंने बताया कि पास की एक दुकान से सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक युवक और दो महिलाएं वारदात को अंजाम देते हुए साफ नजर आ रहे हैं। युवक डिग्गी का ताला तोड़ रहा था, जबकि दोनों महिलाएं सामने खड़े होकर उसे ढक रही थीं। कुछ ही पलों में तीनों ने नकदी निकाली और मौके से फरार हो गए। प्रदीप कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है और आशंका जताई है कि चोरों ने पहले से रेकी कर रखी थी और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया। उन्होंने कहा, हम सिर्फ यही चाहते हैं कि हमारी बेटी की शादी से पहले चोर पकड़े जाएं और हमारी मेहनत की कमाई वापस मिले। पुलिस बोली- जल्द होगा खुलासा एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि,सीसीटीवी फुटेज में एक युवक और दो महिलाएं संदिग्ध गतिविधियों में नजर आ रहे हैं। युवक डिग्गी तोड़ते दिख रहा है, जबकि महिलाएं उसे ढक रही हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/W6pk7rK