भदोही में वांछित अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा:न्यायालय में पेश न होने पर संपत्ति होगी जब्त, पुलिस ने कराई मुनादी
भदोही कोतवाली पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त के घर पर न्यायालय द्वारा जारी धारा-82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा किया है। पुलिस ने मुनादी कराकर चेतावनी दी कि यदि अभियुक्त तय समय पर न्यायालय में पेश नहीं होता है, तो उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। यह कार्रवाई नगर के मसाल टॉकीज रोड पश्चिम मोहल्ला निवासी शमशेर खां उर्फ बबलू खां पुत्र नासिक खां के खिलाफ की गई है। उसके विरुद्ध धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है और वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा है। न्यायालय ने अभियुक्त को एक निश्चित तिथि तक पेश होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है। इसी क्रम में उपनिरीक्षक इंदु भूषण मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली भदोही की पुलिस टीम ने अभियुक्त के निवास स्थान पर उद्घोषणा की और गवाहों की मौजूदगी में नोटिस चस्पा किया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित अवधि के भीतर अभियुक्त न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता है, तो नियमानुसार उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/auxfsjz
Leave a Reply