सोनभद्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे अफसर:अपर जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त आवास देखे, स्वास्थ्य जांच और राशन किट बांटी
सोनभद्र जिले के नगवां ब्लॉक स्थित रामपुर गांव में घाघर नदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अत्यधिक बारिश के कारण कई आवास क्षतिग्रस्त हुए हैं। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वागीश कुमार शुक्ला और तहसीलदार रॉबर्ट्सगंज अमित सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। भारी बारिश के कारण घाघर नदी का पानी गांव में घुस गया, जिससे नदी किनारे बसे लोगों को रात में सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। हालांकि, इस दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने तत्काल रात में ही तहसीलदार रॉबर्ट्सगंज को मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे, ताकि विस्थापित लोगों को कोई समस्या न हो। अपर जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान, बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को राशन किट वितरित की गईं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। प्राथमिक विद्यालय में एक आश्रय स्थल बनाया गया है, जहाँ बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था की गई है। इस आश्रय स्थल की व्यवस्था की देखरेख के लिए एक लेखापाल और ग्राम पंचायत अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kTfO43b
Leave a Reply