कानपुर के डीएम ने ग्वालटोली पीएचसी का किया निरीक्षण:मेडिकल ऑफिसर समेत तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले, वेतन काटने के निर्देश
कानपुर में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर समेत तीन स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने और मेडिकल ऑफिसर का अक्टूबर माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी शनिवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थिति पंजिका की जांच की। जांच में मेडिकल ऑफिसर डॉ. पल्लवी चौरसिया, बीएसडब्ल्यू अर्पित दीक्षित और नितिन कुमार अनुपस्थित मिले। केंद्र पर तैनात एक अन्य चिकित्सक डॉ. शिवाय गुप्ता आकस्मिक अवकाश पर थे। डीएम ने ओपीडी रजिस्टर की भी जांच की, जिसमें 29 सितंबर के बाद किसी भी मरीज की ओपीडी दर्ज नहीं की गई थी। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने वैक्सीन भंडारण केंद्र और औषधि वितरण केंद्र का भी निरीक्षण किया। कुछ मरीजों ने अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट के अवकाश पर होने के कारण जांच न हो पाने की शिकायत की। इस पर डीएम ने निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पैथोलॉजिस्ट को तत्काल बुलाकर जांच कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि जनहित से जुड़ी सेवाओं में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जोर दिया कि मरीजों को समय पर उपचार और जांच उपलब्ध कराना हर स्वास्थ्यकर्मी का दायित्व है और इसमें ढिलाई पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SdgJmDy
Leave a Reply