बिहार चुनाव: मेनिफेस्टो बनाने से पहले जनता के बीच में जाएगी BJP, निकालेगी सुझाव यात्रा, लेगी लोगों की राय
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. सूबे की सत्ता पर काबिज होने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. वहीं सीट शेयरिंग पर भी मंथन जारी है. इस बीच बीजेपी ने चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पार्टी की घोषणापत्र समिति ने रविवार (5 अक्टूबर) से ‘सुझाव यात्रा’ शुरू करने की घोषणा की है. जो पार्टी के एजेंडे को अंतिम रूप देने की नींव रखेगी.
शनिवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि पार्टी 5 से 20 अक्टूबर तक राज्य के हर जिले में सुझाव यात्रा निकालेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी का ‘घर-घर जन संपर्क अभियान’ किसानों, छात्रों और महिलाओं सहित अन्य लोगों से फीडबैक लेगा ताकि लोगों की समस्याओं को समझा जा सके. उन्होंने इस व्यापक पहुंच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प के अनुरूप बताया, जिसका लक्ष्य राज्य के 14 करोड़ लोगों से जुड़ना है.
रविवार से शुरू होगी सुझाव यात्रा’
पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी पार्टी
सुरेश रंगुता ने कहा कि पार्टी टेम्पो चालक संघ से लेकर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तक विभिन्न समूहों के साथ विचार-विमर्श करेगी. उन्होंने आगे कहा, ‘हम इस फीडबैक प्रक्रिया में किसी को भी नहीं छोड़ेंगे’. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी लोगों से फीडबैक लेने से पहले उन्हें पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी.
वहीं राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा ने बताया कि घोषणापत्र तैयार करने के लिए इतना व्यापक विचार-विमर्श राजनीतिक दलों में बेजोड़ है. उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं और सुझावों से परिचित होकर उन पर प्रभावी ढंग से काम करना है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IkDr8pa
Leave a Reply