मऊ में मछली पकड़ने गया व्यक्ति नदी में डूबा:9 घंटे बाद भी लापता, गोताखोर की टीम कर रही तलाश

मऊ जिले के थाना सरायलखंसी क्षेत्र के मुंगेसर गांव में भैंसही नदी में मछली पकड़ने गए रामविलास राम लापता हो गए। यह घटना सुबह 11 बजे की है। 9 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है और उनकी तलाश जारी है। रामविलास अपने छह साथियों के साथ मछली पकड़ने नदी में उतरे थे। बताया जा रहा है कि वह पुल से नदी में कूदे थे, जिसके बाद वह बाहर नहीं आए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने नावों की मदद से रामविलास की तलाश शुरू की। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है। हालांकि, देर शाम तक रामविलास का पता नहीं चल सका। स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी तक गोताखोरों या एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंची है, जिससे तलाश में बाधा आ रही है। रामविलास मजदूरी का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/yvAjgVP