जिला मलेरिया अधिकारी ने किया निरीक्षण:गणेशपुर गांव में 60 मरीजों की जांच, लोगों को दी वेक्टर जनित रोगों से बचाव की जानकारी

कानपुर नगर में स्वास्थ्य विभाग वेक्टर जनित रोगों जैसे मलेरिया और डेंगू के नियंत्रण के लिए लगातार अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में, जिला मलेरिया अधिकारी के निर्देशन में पतारा ब्लॉक के ग्राम गणेशपुर में एक संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण और विभिन्न गतिविधियां संपन्न कराई गईं। टीम ने गणेशपुर में वाहक जनित रोगों की रोकथाम के लिए चल रही नियंत्रण गतिविधियों का मूल्यांकन किया। इस दौरान गांव और आसपास के क्षेत्रों में मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान के लिए एण्टमोलॉजिकल सर्वेक्षण भी किया गया, जिसके बाद नियंत्रण कार्यवाही की गई। ग्राम गणेशपुर में एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें कुल 60 सामान्य रोगियों को दवाएं वितरित कर उपचारित किया गया। साथ ही, 60 रोगियों की मलेरिया और 60 रोगियों की डेंगू जांच की गई, जिनकी सभी रिपोर्टें नकारात्मक पाई गईं। अभियान के तहत सोर्स रिडक्शन गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया गया। नालियों में लार्वीसाइडल स्प्रे, घरों के अंदर इंडोर स्पेस स्प्रे और ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लोगों से अपील की गई कि वे अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने दें। गमलों, कूलरों, टंकियों और कबाड़ में भरे पानी को नियमित रूप से खाली करें। जलभराव वाली जगहों पर जला हुआ मोबिल ऑयल या केरोसिन डालने की सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त, खुली त्वचा पर मच्छर भगाने वाली क्रीम का प्रयोग करने और शरीर को कपड़ों से ढककर रखने के लिए भी प्रेरित किया गया। जनमानस को वाहक जनित और संचारी रोगों से बचाव के तरीकों के बारे में भी जागरूक किया गया। किसी भी प्रकार की सूचना या शिकायत के लिए नियंत्रण कक्षों के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने को कहा गया। ये नंबर यूएचएम चिकित्सालय परेड स्थित नियंत्रण कक्ष – 0512-2333810, 9335301096 और नगर निगम नियंत्रण कक्ष – 0512-2526004, 0512-2526005 हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/e2fDtXu