मथुरा में जर्जर पानी की टंकी गिराई:जलकल विभाग ने खतरे को देखते ही लिया ध्वस्त करने का निर्णय

मथुरा के जयसिंहपुरा क्षेत्र स्थित आशा नगर कॉलोनी वार्ड नंबर-45 में कई वर्षों से जर्जर खड़ी पानी की टंकी को शनिवार को जलकल विभाग ने गिरा दिया। यह टंकी लंबे समय से बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों और अधिकारियों के निरीक्षण के बाद विभाग ने इसे ध्वस्त करने का निर्णय लिया था। शनिवार दोपहर जलकल विभाग की टीम आशा नगर कॉलोनी पहुंची। सबसे पहले टंकी के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। टीम ने आसपास के घरों के परिवारों से कुछ घंटों तक घर से बाहर रहने और टंकी के पास न आने की अपील की। सुरक्षा की पूरी तैयारी के बीच, विभाग के कर्मचारियों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद पुरानी टंकी को गिराना शुरू किया। टंकी धराशायी होने के दौरान इलाके में भीड़ जमा हो गई थी, जिसे पुलिस और जलकल विभाग के अधिकारियों ने लगातार दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए नियंत्रित किया। टंकी के गिरते ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। यह पानी की टंकी दशकों पहले बनाई गई थी और काफी समय से उपयोग में नहीं आ रही थी। जंग लगने और दरारें पड़ने के कारण इसके गिरने का खतरा बढ़ गया था। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से प्रशासन से इस टंकी को गिराने की मांग कर रहे थे। आखिरकार, उनकी मांग पूरी हुई और संभावित हादसे से पहले ही टंकी को सुरक्षित तरीके से हटा दिया गया। स्थानीय लोगों ने जलकल विभाग और प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब वे भयमुक्त होकर अपने घरों में रह सकेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qHVCcIm