Rise And Fall: आकृति नेगी ने ‘राइज एंड फॉल’ छोड़ने का किया ड्रामा, पेनाल्टी सुन बदल दिया फैसला, जानें कितने देने होते पैसे
Rise And Fall: अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ लोगों के बीच काफी चर्चा में बना हुआ है. आए दिन इस शो में लोगों के बीच विवाद देखने को मिलता रहता है. हालांकि, हाल ही के पावर प्ले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच तकरार काफी ज्यादा बढ़ गई, जिसके बाद से आकृति नेगी शो को छोड़ने को बोलने लगीं. हालांकि, शो में जब उनको इसके नेगेटिव प्वाइंट के बारे में बताया गया तो उन्होंने गेम में बने रहने की कंफर्मेशन दे दी.
दरअसल, ‘राइज एंड फॉल‘ के पिछले के एपिसोड में बेसमेंट के वर्कर्स जिसमें आकृति नेगी, अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल का नाम शामिल हैं, उन्होंने तख्ता पलट करके पेंटहाउस की जीत हासिल की है. लेकिन, अर्जुन ने अल्टिमेट रूलर का खिताब अपने नाम करने के बाद आकृति को वापस से बेसमेंट में भेज दिया. हालांकि, इस बात का जिक्र जब पावर प्ले एपिसोड में अशनीर ने छेड़ा, तो ये बात बहस में बदल गई.
शो छोड़ने की जिद
आकृति और अर्जुन की बहस इतनी बढ़ गई कि आकृति ने मिडिल फिंगर दिखाते हुए स्टेज से चली गई और शो छोड़ने की जिद पर अड़ गईं. हालांकि, आकृति के स्टेज से जाते ही अर्जुन के साथ नयनदीप और बाकी कंटेस्टेंट भी आकृति की इस हरकत पर नाराज थे. लेकिन, बाद में आकृति जब बेसमेंट में वापस अपना सामान लेने गईं, तो लोगों ने उन्हें शो न छोड़ने की सलाह दी. हालांकि, आकृति अपनी जिद पर ही रहीं कि उन्हें अब शो का हिस्सा नहीं रहना.
कितनी है पेनाल्टी?
लेकिन, जब लिफ्ट की ओर से आकृति के शो छोड़ने की बात पूछी गई, तो इसके साथ ही उन्हें ये भी बताया गया कि ‘राइज एंड फॉल’ में शामिल होने के कुछ रूल थे. रूल का जिक्र करते हुए कहा गया कि अगर वो ये शो छोड़ती हैं, तो उन्हें पेनाल्टी के तौर पर 1 करोड़ रुपए देने होंगे. हालांकि, इस बात को सुनने के बाद आकृति ने अपना फैसला बदल दिया और शो में बने रहने का फैसला कर लिया. हालांकि, कुछ देर बाद कीकू शारदा ने अपनी कॉमेडी से शो का माहौल अच्छा कर दिया.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gETwZQG
Leave a Reply