28 साल बाद 1.12 करोड़ से चमकेगा चमरौली परिक्रमा मार्ग:नगर निगम बनवाएगा 1.5 किमी लंबी सड़क, दिवाली पर तक मिल सकती है सौगात
आगरा में ताजगंज के चमरौली परिक्रमा मार्ग पर अब वाहनों की रफ्तार थमेगी नहीं बल्कि सरपट दौड़ेगी। वार्ड 77 शहीद नगर स्थित इस मार्ग को 28 साल बाद नगर निगम फिर से बनाने जा रहा है।
लगभग 1.5 किमी लंबी और 16 फुट चौड़ी सड़क का नगर निगम द्वारा 1.12 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण लोगों को उठानी पड़ रही थी परेशानी यह मार्ग पथवारी मंदिर से मोहन की चक्की तक बनाया जा रहा है। लंबे समय से ऊबड़-खाबड़ सड़क और जगह-जगह गड्ढों के कारण यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। सीवर लाइन पड़ने के बाद सड़क धंसने लगी और बरसात के दिनों में घुटनों तक पानी भरने की समस्या खड़ी हो गई थी। क्षेत्रीय पार्षद ने उठाई थी मांग
क्षेत्रीय पार्षद दीपक वर्मा की लगातार मांग पर नगर निगम ने इस मार्ग के निर्माण को हरी झंडी दी है। अधिशासी अभियंता दीपांकर सिंह द्वारा दीपावली तक सड़क और फुटपाथ का कार्य पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। हजारों लोगों का आवागमन क्षेत्रीय पार्षद दीपक वर्मा ने बताया कि इस सड़क से रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना होता है। कलाल खेरिया, लोहागढ़, लकावली और कहरई मोड़ शमसाबाद के लोग सौ फुटा रोड होते हुए इसी मार्ग से आते-जाते हैं। सड़क बनने के बाद लोगों को सुगम और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिलेगा। नगर निगम का लक्ष्य है कि पुराने और जर्जर हो चुके मार्गों को प्राथमिकता पर दुरुस्त किया जाए। चमरौली परिक्रमा मार्ग पर सड़क और फुटपाथ का काम तेजी से कराया जा रहा है। दीपावली तक लोगों को नई सड़क की सौगात देने का प्रयास है। अंकित खंडेलवाल, नगर आयुक्त
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/h0lRpJi
Leave a Reply