कन्नौज में महिला ने लगाई फांसी:पति कोर्ट गया था तारीख लेने, बेटे ने ताई को दी सूचना

कन्नौज के ठठिया के करसाह गाँव में शनिवार दोपहर एक महिला ने अपने घर के कमरे में पंखे से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्कूल से लौटे महिला के बेटे ने अपनी ताई को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही ठठिया पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँच गई। पंखे से लटका मिला शव यह घटना ठठिया थाना क्षेत्र के औसरे मौजा स्थित करसाह गाँव की है। मृतका की पहचान 35 वर्षीय पूजा, पत्नी नाहर सिंह के रूप में हुई है। महिला का शव कमरे के अंदर पंखे से संदिग्ध अवस्था में लटका मिला। इस घटना से गाँव में हड़कंप मच गया और सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। मुकदमे की तारीख लेने गया था पति मृतका की जेठानी विनीता ने बताया कि सुबह दोनों बेटे सत्यम (12) और शिवम (6) करसाह गाँव में पढ़ने चले गए थे। वहीं, महिला के पति नाहर सिंह कन्नौज कोर्ट में एक मुकदमे की तारीख लेने गए थे। जब सत्यम घर लौटा, तो उसने अपनी ताई को बताया कि “मम्मी ने फांसी लगा ली है”। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने जाकर देखा और पुलिस को सूचना दी। फॉरेंसिक टीम ने किया निरीक्षण पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतका का मायका कन्नौज के रूदौली गाँव में है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव ठठिया थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि महिला का शव फोरेंसिक टीम के निरीक्षण के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Sn9DBXa