Gorakhpur News: 2 साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंचा, चेहरे और हाथ पर गहरा जख्म; हालत गंभीर

Gorakhpur News: 2 साल के मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंचा, चेहरे और हाथ पर गहरा जख्म; हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो साल के मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया है. कुत्तों ने हमला तब किया जब बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था. कुत्तों ने बच्चे के चेहरे का मांस नोंच लिया है और उसका हाथ भी चबा लिया है. बच्चों को कुत्तों के झुंड के बीच देख उसकी मां चिल्लाने लगी. जिसे सुनकर आसपास के लोग दौड़े और बच्चे को किसी तरह से कुत्तों से बचा लिया.

कुत्तों के हमले में बच्चा खून से लथपथ हो गया. परिजन तुरंत उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद बच्चे के माता-पिता उसे एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है. बच्चे के चेहरे पर 10 टांके लगाए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के डुमरी चौराहे पर रामपाल राज अपनी पत्नी शालू और 2 साल के बेटे सुंदरम के साथ रहते हैं. रामपाल एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. रामपाल अमुमन जॉब के सिलसिले में घर से बाहर रहता है लेकिन वह हाल ही में खेती के कामों को लेकर घर पहुंचा था. उसी दौरान यह हादसा हुआ है. उसका बेटा सुंदरम घर के सामने खेल रहा था. तभी कहीं से कुत्तों का झुंड वहां पहुंच गया और खेल रहे बच्चे पर अटैक कर दिया.

बच्चे को हाथ में भी काटा

कुत्तों के झुंड ने बच्चे के चेहरे को नोंच लिया और उसके हाथ में भी काट लिया. आवारा कुत्तों के हमले से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया उसी दौरान उसकी मां वहां पर पहुंच गई. जैसे ही मां ने शोर मचाया उसी दौरान आसपास के लोग वहां पहुंच गए और लाठी-डंडे से कुत्तों के झुंड को वहां से भगा दिया.

खेलते-खेलते चला गया था बाहर

घायल बच्चे को लेकर तुरंत परिजन सीएचसी गए जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिवार के लोग उसे प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए. जहां उसका इलाज चल रहा है. यह पूरा मामला गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के डुमरी चौराहे का है. बच्चों के पिता रामपाल ने बताया कि वह शाम को घर पर खेल रहा था. खेलते-खेलते कब वह बाहर चला गया उन लोगों को पता नहीं चला. बाहर वह खेल रहा था तभी सात,आठ की संख्या में कुत्तों का झुंड वहां पहुंच गया और बच्चे को घेर लिया.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UROI7FK