फतेहपुर में युवती ने फांसी लगाकर जान दी:परिजन बोले- मानसिक बीमारी से परेशान होकर उठाया यह कदम

फतेहपुर में एक 22 वर्षीय युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, वह लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी और इलाज से कोई फायदा न होने के कारण उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना जिले के जोनिहा चौकी अंतर्गत ठिठौरा गांव की है। मुन्नालाल की बेटी विभा कश्यप (22) ने शनिवार दोपहर करीब दो बजे अपने कमरे में फांसी लगा ली। जब उसकी मां कमरे में गईं, तो उन्होंने बेटी को फंदे पर लटका देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। मृतका के पिता मुन्नालाल ने बताया कि विभा काफी समय से बीमार थी और मानसिक रूप से परेशान थी। उसका इलाज भी चल रहा था, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार न होने के कारण वह तनाव में थी, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। जोनिहा चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि परिजनों ने मानसिक स्थिति ठीक न होने को आत्महत्या का कारण बताया है। परिवार ने शव का पोस्टमार्टम न कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GRFO15P