विद्युत उपकेंद्र की जमीन भाजपा नेताओं के नाम बैनामा:बिजली विभाग ने दायर किया वाद, मुख्यअभियंता ने लगाया गंभीर आरोप

गोंडा जिले के मनकापुर तहसील क्षेत्र में स्थित 35/11 मसकनवा विद्युत उपकेंद्र की 11 बीघा जमीन को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत तीन नेताओं के नाम बेचे जाने का मामला सामने आया है। इस जमीन का बैनामा बस्ती के चार व्यक्तियों द्वारा किया गया है। जानकारी मिलने के बाद बिजली विभाग ने मनकापुर तहसील में वाद दायर किया है, जिस पर 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी। आरोप है कि मनकापुर तहसील के विश्नोहरपुर गांव में स्थित इस उपकेंद्र की जमीन को ठाकुरपुर तहसील हरैया, बस्ती के सौरभ शुक्ला, दिनेश चंद्र शुक्ला, विकास शुक्ला और मनीष शुक्ला ने अपने नाम करवा लिया था। इसके बाद उन्होंने यह जमीन भाजपा के पूर्व गोंडा जिलाध्यक्ष व प्रदेश सह-संयोजक चुनाव प्रबंधन पीयूष मिश्रा, भाजपा नेता अनिरुद्ध कुमार मिश्रा और विशाल मार्ट के मालिक विशाल कुमार को 21 अगस्त 2025 को बैनामा कर दी। उल्लेखनीय है कि इसी 11 बीघा जमीन पर 1988-1989 में विद्युत उपकेंद्र की स्थापना हुई थी। उपकेंद्र की स्थापना तब हुई थी जब गोंडा और बलरामपुर दोनों एक ही जिले हुआ करते थे। इसकी स्थापना तत्कालीन कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय आनंद सिंह द्वारा कराई गई थी। वर्तमान में, इसी 11 बीघा जमीन पर बिजली कर्मचारियों के आवास और विभाग का पावर हाउस बना हुआ है। यह मामला सामने आने के बाद गोंडा बिजली विभाग ने बलरामपुर से संबंधित सभी कागजात मंगवाए हैं। वहीं बैनामा करने और करवाने वाले दोनों लोगों पर गंभीर आरोप गोंडा बिजली विभाग के मुख्य अभियंता इंजीनियर यदुनाथ यथार्थ द्वारा लगाते हुए बड़ा बयान दिया गया है। उन्होंने कहा कि मसकनवा में हमारा एक विद्युत उपकेंद्र बना हुआ है जो लगभग 46 साल पुराना है 11 बीघे जमीन में बना हुआ है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/drYVpzS