Headlines: बिहार में चुनाव आयोग की बैठक से लेकर कफ सिरप विवाद तक, देखें सभी बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में युवाओं को 62 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. इस अवसर पर बिहार के युवाओं से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग जननायक शब्द की चोरी करने में लगे हैं, जबकि कर्पूरी ठाकुर को जन-जन ने जननायक बनाया. राजनीतिक गलियारों से खबर है कि पटना में चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें भारतीय जनता पार्टी ने दो चरणों में चुनाव कराने की मांग की, जबकि जनता दल यूनाइटेड ने एक चरण में चुनाव कराने का पक्ष रखा. इस बैठक में बुर्के वाली मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eknm1c0