अयोध्या में दो मुस्लिम युवकों ने अपनाया हिंदू धर्म:भरत हनुमान मिलन मंदिर में विधि विधान के साथ की घर वापसी, संत प्रेमानंद के प्रवचनों से है प्रभावित
अयोध्या जिले के नंदीग्राम भरत कुंड में सोहावल के दो मुस्लिम युवकों ने हिंदू धर्म अपनाया। दोनों को श्री भरत हनुमान मिलन मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण और साधु-संतों की उपस्थिति में हिंदू धर्म की दीक्षा दी गई। इस अवसर पर मंदिर के महंत परमात्मा दास महाराज, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। दीक्षा के दौरान युवकों को पंचगव्य से स्नान कराकर गया और जनेऊ पहनाया गया, बाद दोनों ने कुर्ता-धोती पहनी। उन्हें धार्मिक पुस्तक और टीका भी दिया गया। महंत परमात्मा दास महाराज ने कहा “ युवकों ने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है। इस अवसर पर जय श्रीराम के नारे भी लगाए गए।” दो मुस्लिम युवकों ने सनातन धर्म अपनाकर हिंदू समाज में घर वापसी किया है। दोनों ने नाम बदलकर रखा राकेश मौर्य और मनीष इनमें पहला नाम मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी के पुत्र अरशद सिद्दीकी का है, जो पहले फैज-ए-आम स्कूल के प्रधानाचार्य और मौलाना रह चुके हैं। अरशद ने आज से अपना नाम बदलकर राकेश मौर्य रख लिया है। दूसरे युवक का नाम मोनू पुत्र उस्मान निवासी गौहनिया पोस्ट मानापुर तहसील सोहावल है। मोनू ने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपना नया नाम मनीष रखा है। दोनों युवकों ने साफ किया है कि वे अब अपने परिवार से कोई नाता नहीं रखेंगे और पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ हिंदू धर्म की परंपराओं का पालन करेंगे। दोनों युवकों ने बताया “हम सनातन धर्म से बहुत प्रभावित है, हमारे दोस्त भी सभी हिंदू है। इसलिए हम सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया है। हमें मुस्लिम धर्म में घुटन महसूस होता है।” DM अयोध्या को आवेदन के लिए सौंपा प्रार्थना पत्र इस संबंध में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सदर तहसील में भरत हनुमान मिलन मंदिर के महंत परमात्मा दास और बजरंग दल के जिला मंत्री लालजी शर्मा के नेतृत्व में युवकों ने डीएम के नाम एसडीएम सदर को आवेदन सौंपा। आवेदन में बताया गया कि संत प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचनों और आशीर्वचन से प्रभावित होकर दोनों युवकों को मानसिक शांति प्राप्त हुई और इसी प्रेरणा से उन्होंने सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया। नंदीग्राम में किया किया घर वापसी भरत हनुमान मिलन मंदिर ने इन दोनों की घर वापसी की पूरी जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया है। मंदिर के महंत परमात्मा दास ने कहा कि यह कदम युवकों के धार्मिक विश्वास और मानसिक शांति को लेकर उठाया गया है। वहीं, जिला मंत्री लालजी शर्मा ने कहा कि हिंदू समाज ने हमेशा मानव कल्याण और धर्म परिवर्तन को शांति के साथ अपनाया है और वह दोनों युवकों का स्वागत करता है। बजरंग दल के जिला मंत्री लालजी शर्मा ने बताया कि “दोनों युवकों ने विधि विधान के साथ स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाया है। दोनों हिंदू रीति रिवाज का पालन करेंगे। दोनों काफी लम्बे समय से हिंदू धर्म से प्रभावित थे। दोनों ने स्वयं हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा व्यक्त किया, जिसके बाद आज दोनों ने सनातन धर्म में घर वापसी की है। स्थानीय लोगों ने इस कदम को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ लोगों ने युवकों की धार्मिक आस्था और मानसिक शांति की सराहना की, जबकि कुछ ने सामाजिक प्रभाव और परिवारिक संबंधों पर चिंता जताई।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EXdUigs
Leave a Reply