रामपुर में किसान संगठनों का तहसील में प्रदर्शन:धान सेंटरों को शिफ्ट करने और फर्जी बीज रोकने की मांग

रामपुर में किसान संगठनों ने सरकारी धान क्रय केंद्रों को पुरानी मंडी में स्थानांतरित करने और फर्जी बीज निर्माण रोकने की मांग को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद किसानों ने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला प्रवक्ता नृपजीत सिंह के नेतृत्व में किसानों ने पहले तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकारी धान खरीद सेंटरों को नवीन मंडी से पुरानी मंडी में स्थानांतरित करने की मांग की। किसानों का कहना था कि पुरानी मंडी में धान सुखाने के लिए पर्याप्त जगह है और वहां किसानों के लिए पहुंचना और ठहरना भी आसान है। समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम ने पुरानी मंडी का निरीक्षण कर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इस दौरान सुरेंद्र सिंह रंधावा, अंतराम यादव, गुरचरन सिंह, प्यारा सिंह, गुरदेव सिंह और जरनैल सिंह सहित कई किसान मौजूद रहे। वहीं, भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिलाध्यक्ष मौ. सलीम वारसी ने एसडीएम को एक अलग ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी बीज संयंत्रों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है और राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था इसे रोकने के बजाय किसानों तक पहुंचने में मदद कर रही है। वारसी ने मिलीभगत और सुविधा शुल्क के दम पर चल रही इस गैर-कानूनी व्यवस्था को तुरंत रोकने की मांग की। एसडीएम ने इस मामले में जांच कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मौ. आसिम रजा, कदीर आलम, अहकाम मिर्जा, विजयपाल, करीमुद्दीन, मौ. अहमद और मतलूब हसन आदि उपस्थित थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SsfyaKg