बलरामपुर में महिला हत्याकांड का खुलासा:आरोपी शफीक गिरफ्तार, प्रेम-प्रसंग में की थी हत्या
बलरामपुर पुलिस ने 30 सितंबर को कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में हुई एक महिला की हत्या का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने घटना के कुछ ही दिनों के भीतर आरोपी शफीक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया। यह घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला पुरैनिया तालाब की है। यहां के निवासी शहनवाज ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोहल्ला निबकौनी निवासी शफीक पुत्र रशीद ने उनके घर में जबरन घुसकर उनकी पत्नी नजमी उर्फ नरगिस की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना पुरानी रंजिश और निजी कारणों से हुई थी। कोतवाली नगर थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शफीक को झारखंडी मंदिर बस स्टॉप मोड़ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में शफीक ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतका से उसके पिछले 12 वर्षों से प्रेम संबंध थे। उनके बीच विवाद होने के कारण मृतका ने उससे बातचीत बंद कर दी थी। इस बात से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि अप्रैल माह में उसने दोनों के निजी फोटो और वीडियो वायरल कर दिए थे, जिससे उनके रिश्तों में दरार आ गई थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oIsT5cr
Leave a Reply