वर्चुअल सुनवाई में सिर्फ अंडरगारमेंट्स में ही शामिल हुआ शख्स:शराब-सिगरेट पीता रहा, कोर्ट के कहने पर भी बाहर नहीं गया; गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई में शर्मनाक हरकत करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंस में सिर्फ अंडरगारमेंट्स पहनकर शामिल हुआ और शराब-सिगरेट पीता रहा। कोर्ट की ओर से कई बार बाहर जाने की चेतावनी देने के बावजूद वह नहीं निकला और सुनवाई में बाधा डालता रहा। घटना 16 और 17 सितंबर की है। आरोपी ने आकिब अखलाक नाम से खुद को वीडियो कॉन्फ्रेंस में जोड़ा था। घटना के बाद तीस हजारी कोर्ट के रिकॉर्ड कीपर अंशुल सिंघल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी कई फेक ईमेल आईडी से अपनी लोकेशन बदलता रहा। पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद आरोपी को पुराने मुस्तफाबाद के चमन पार्क इलाके से गिरफ्तार किया। उसका नाम मोहम्मद इमरान (32) है, जो गोकुलपुरी इलाके का रहने वाला है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर, 50 से ज्यादा केस दर्ज पूछताछ में उसने बताया कि उसने एक परिचित से WebEx ऐप के बारे में सुना था, जिसके जरिए कोर्ट की सुनवाई होती है। जिज्ञासा के चलते वह जुड़ा और मजाक में यह हरकत कर दी। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और वाईफाई राउटर बरामद किया, जिनसे वह कोर्ट की सुनवाई में शामिल होता था। पुलिस ने बताया कि इमरान दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके खिलाफ 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिनमें लूट, झपटमारी और अन्य अपराध शामिल हैं। वह पहले एसी मैकेनिक का काम करता था 2021 में जेल से रिहा हुआ था, लेकिन फिर से आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो गया। उसने पुलिस को बताया कि वह नशे और शराब का आदी है और चोरी-झपटमारी जैसी वारदातें इसी लत को पूरा करने के लिए करता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वर्चुअल सुनवाई में शर्मनाक हरकत की अन्य घटनाएं… गुजरात हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट ने बीयर पी, वकील पर अवमानना का केस हुए गुजरात हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक सीनियर एडवोकेट के बीयर पीने का वीडियो सामने आया था। मामले का नोटिस लेते हुए हाईकोर्ट ने वकील के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू कर दी। वीडियो 26 जून का है। इसमें सीनियर एडवोकेट भास्कर तन्ना जस्टिस संदीप भट्ट के सामने मग से बीयर पीते दिख रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें… टॉयलेट में बैठे-बैठे सुनवाई में शामिल हुआ शख्स, गुजरात हाईकोर्ट ने 15 दिन समाज-सेवा का दिया आदेश कुछ दिन पहले एक शख्स गुजरात हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई के दौरान टॉयलेट में बैठा था। एक चेक बाउंस मामले में जस्टिस निर्जर एस देसाई सुनवाई कर रहे थे। वर्चुअल सुनवाई में समद बैटरी नाम से एक शख्स टॉयलेट सीट पर बैठा दिखा। एक मिनट के इस वीडियो में यह शख्स मोबाइल जमीन पर रखकर टॉयलेट करता दिखा था। पूरी खबर पढ़ें…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8IdNGi3
Leave a Reply