उन्नाव में 75 वर्षीय महिला ने लगाई फांसी:तीन दिन बाद मिला शव, परिजन दिल्ली से लौटे

उन्नाव के सफीपुर थाना क्षेत्र के मवईभान गांव में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव उनके घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान चम्पा पत्नी स्वर्गीय नंदा के रूप में हुई है। अनुमान है कि महिला ने लगभग तीन दिन पहले आत्महत्या की थी। शनिवार सुबह पड़ोसियों को घर से दुर्गंध आने पर संदेह हुआ। जब वे घर के अंदर पहुंचे, तो उन्होंने चम्पा को फंदे से लटका पाया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सफीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि चम्पा पिछले कुछ वर्षों से अपने घर में अकेली रह रही थीं। उनका बेटा स्वर्गीय मुंशीलाल कुछ साल पहले गुजर चुका था, जिसके बाद से उनके अन्य परिजन दिल्ली में रहते हैं। परिजनों को शनिवार को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद वे गांव पहुंचे। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सफीपुर कोतवाली के थानाध्यक्ष ने बताया, “मृतका कई वर्षों से अकेली रह रही थीं। शुरुआती जांच आत्महत्या की ओर इशारा कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।”

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bHxX0oJ