सुपाचुआ जंगल में व्यक्ति का शव पेड़ से लटका:डढियरा का था निवासी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सोनभद्र में म्योरपुर थाना क्षेत्र के सुपाचुआ गांव के जंगल में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान 42 वर्षीय बेचन पुत्र दलशाह के रूप में हुई है, म्योरपुर थाना क्षेत्र के डढियरा गांव के टोला सोढो का निवासी था। बताया गया है कि मृतक कुछ दिन पहले अपने ससुराल सुपाचुआ आया हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बेचन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मृतक के परिवार में चार बेटियां और एक बेटा सहित कुल पांच बच्चे हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WF4Dx3y