बाइक से गर्लफ्रेंड को 500 मीटर घसीटने वाला गिरफ्तार:प्रयागराज में छात्रा बोली- मैंने मौत देखी, कूदती नहीं तो मार डालते
‘अंकित ने मुझे 1 लाख रुपए लेकर बुलाया। फिर बाइक पर जबरन बैठा लिया। मना करने पर 2 थप्पड़ भी मारे। दुपट्टे से मेरे हाथ बांध दिए। मैं कूद गई, तो 500 मीटर तक बाइक से घसीटता रहा।’ प्रयागराज में 1 अक्टूबर की भयावह घटना याद कर 12वीं की छात्रा ममता सहम जाती हैं। उनके दोनों पैर बुरी तरह से छिल गए हैं। हड्डियां दिखने लगी हैं। चीख-पुकार सुनकर जब गांव वाले क्राइम स्पॉट पर पहुंचे तो अंकित और उसका दोस्त रंजीत बाइक छोड़कर ही भाग निकला था। हालांकि, शुक्रवार रात मुख्य आरोपी अंकित को अरेस्ट कर लिया गया है। ममता कहती हैं- उस रात जो मेरे साथ हुआ, मैंने मौत देख ली। पुलिस ने FIR दर्ज की है। रिश्ता खत्म होने के बाद पीड़िता अपने बॉयफ्रेंड से मिलने क्यों गई? अब ममता की हालत कैसी है? ममता के घरवाले पुलिस कार्रवाई से कितना संतुष्ट हैं? यह जानने के लिए भास्कर रिपोर्टर पीड़िता के गांव पहुंचे। पढ़िए रिपोर्ट… ममता बोली- अंकित ने मुझे धोखे से बुलाया था प्रयागराज मुख्यालय से करीब 30 किमी. दूर भास्कर रिपोर्टर ममता के गांव नूरपुर पहुंचे। यहां चार कमरों (दो कच्चे) का मकान है। घर में घुसते ही बड़ा सा आंगन है। जहां ममता अपने दोनों पैर सीधे किए हुए चारपाई पर बैठी थी। उसके दोनों पैरों में प्लास्टर चढ़ा हुआ है। मां गीता देवी उसे अपने हाथों से दलिया खिला रही थीं। ममता ने जब खाना खा लिया तो हमने उस दिन हुए घटनाक्रम के बारे में पूछा। ममता ने बताया- 1 अक्टूबर को मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे 3 बार कॉल किया। उसने कहा- मैं मुसीबत में हूं। एक लाख रुपए लेकर आ जाओ। वरना सब खत्म हो जाएगा। मैंने घर से रुपए लिए और अकेले ही उसके बताए स्थान पर पहुंच गई। वहां पहुंची तो अंकित अपने दोस्त रंजीत के साथ बाइक पर था। अंकित पीछे बैठा था। फिर मुझे बाइक से नजरपुर लेकर गए। यहां बाइक से अंकित और मैं उतर गईं। बाइक से उतरते ही अंकित बोला- पैसे लाई हो? मैंने हां में जवाब दिया। फिर मैंने उससे पूछा- क्या काम है? जब हम साथ रहते थे तो मुझे मारकर भगा दिया था? जब मुझसे रिश्ता नहीं रखा है तो अब मुझे क्यों परेशान कर रहे हो? मुझे क्यों बुलाया? हाथ पकड़कर जबरन खींचा, मैंने मना किया तो थप्पड़ मारे फिर उसने मेरे हाथ से पैसे ले लिए और कहा- चलो हमारे साथ। अंकित ने शराब पी रखी थी। उसके दोस्त की हरकतें मुझे अजीब लग रही थीं। उसे देखकर मैंने साथ जाने से मना कर दिया। मैंने कहा- मैं घर पर बता कर नहीं आईं हूं। इसलिए साथ नहीं जाऊंगी। अंकित मेरा हाथ पकड़कर खींचने लगा। विरोध किया तो रंजीत बोला- अंकित ये कैसी तुम्हारी गर्लफ्रेंड है, तुम्हारी बात नहीं मान रही। अंकित ने मुझे 2 थप्पड़ जड़ दिए। फिर मुझे गाली देते हुए जबरन बाइक पर बीच में बैठा दिया। मैं चीखती तो वह दोस्त से कहता- बाइक और तेज भगा मैं हाथापाई करने लगी तो अंकित ने अपने दोस्त रंजीत से कहा- इसे पकड़, आज इसे मिलकर सबक सिखाएंगे। जिंदगी भर याद रखेगी। फिर मेरे दोनों हाथ बांध दिए। अंकित अपने दोस्त रंजीत से बोला- बाइक भगाओ अब। चलती बाइक से मैं नीचे कूद गई। इसी दौरान दुपट्टा मेरी गर्दन में फंस गया। मैं चीखती-चिल्लाती रही। मगर वह मुझे गालियां देता रहा और अपने दोस्त से कहता और तेज बाइक दौड़ा। मेरा शोर सुनकर कुछ लोग दौड़े तो अंकित और उसका दोस्त बाइक छोड़कर भाग गए। मैं उससे बेहद प्यार करती थी, उसने मुझे मारना चाहा
ममता आगे कहती हैं- मैं उससे बेहद प्यार करती थी। इसलिए उसकी हर बात मैं मान लेती थी। हमारा 2 साल से अफेयर था। मैं उसके साथ घर से भाग गई थी। कोर्ट में अंकित के पक्ष में बयान दिए। मेरे मां-बाप और भाई मुझे कहते रहे- घर चलो। मगर मैंने उनकी एक न सुनी और अंकित के साथ चली गई। मैंने कोर्ट में कहा- मैं अंकित से प्यार करती हूं। उससे शादी करना चाहती हूं। फिर हम दोनों साथ रहे। एक दिन अंकित ने मुझे मारपीट कर भगा दिया तो मैं अपने घर आ गई। इसके बाद से हमारे रिश्ते में खटास थी। अब पढ़िए घरवालों की बात पिता बोले- अंकित से मेरी बेटी प्यार करती थी छात्रा के पिता राम किशोर ने बताया कि मेरी लड़की की जान पहचान अंकित पटेल नामक लड़के से थी। करीब दो साल से दोनों के बीच बात होती थी। साल भर पहले वह मेरी बेटी को भगा ले गया। कोर्ट में बेटी ने उसके पक्ष में बयान दिए। फिर उसने बेटी को भगा दिया। इसके बावजूद वह बार-बार मेरे घर आता था। फोन पर बात करता था। एक दिन घर से पैसा भी ले गया। लड़की को गाड़ी में बैठाकर ले गया। रास्ते में मारा-पीटा। भाभी गीता ने बताया- हम लोग शादी के लिए राजी हो गए थे। मगर उसने धोखे से बुलाया। जान लेने की कोशिश की। जीजा महेश कुमार का कहना है कि शाम करीब सात बजे वह लड़का लड़की को बहला-फुसलाकर पैसे लेने के बहाने ले गया। गांव वाले न पहुंचते तो मार ही डालता। थाने से पुलिस पहुंची। उसको अस्पताल ले गई। उसका इलाज चल रहा है। अब जानिए, ममता और अंकित कैसे मिले, कब प्यार हुआ ममता का 2 साल से मऊआइमा के रहने वाले अंकित नामक युवक से प्रेम संबंध था। युवक ओबीसी और युवती दलित समाज की है। दोनों सोरांव इंटर कॉलेज में साथ पढ़ते थे। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई। बाद में प्यार हो गया। एक साल पहले ममता अंकित के साथ चली गई थी। तब मई महीने में ममता के घरवालों ने अंकित के खिलाफ मऊआइमा थाने में बहला फुसला कर भगा ले जाने का केस दर्ज कराया था। बाद में ममता ने न्यायालय में बयान दिया था कि वह अपनी मर्जी से अंकित के साथ गई थी। उससे शादी करना चाहती है और उसके साथ ही रहेगी। इसके बाद अंकित और ममता कुछ वक्त तक एक साथ रहे। शादी तय होने के बाद रिश्तों में दरार आई दोनों की शादी भी तय हो गई थी। करीब 3 महीने पहले रिश्ते में दरार आ गई और शादी टूट गई। इसके बाद से ही दोनों के बीच कहासुनी चलती रही। एक दिन उसने ममता को घर से भगा दिया। पिछले तीन-चार माह से ममता अपने घर पर ही थी। फिर भी अंकित ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। डीसीपी गंगा नगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया- छात्रा की तहरीर पर आरोपी अंकित और उसके दोस्त के खिलाफ मारपीट, अपहरण की कोशिश, लूट सहित एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के पास से लूट के 10 हजार रुपए बरामद शुक्रवार रात पुलिस ने आरोपी अंकित पटेल को गिरफ्तार किया। प्रेमिका से क्रूरता करने वाला अंकित भागने की फिराक में था, तभी पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसके पास से प्रेमिका से लूटे गए 10 हजार रुपए बरामद हुए हैं। साथ ही जिस बाइक से उसने प्रेमिका को दुपट्टे में बांधकर खींचा था, उसे बरामद कर लिया गया है। अब उसके दोस्त की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पूछताछ में अंकित ने जुर्म कबूल कर लिया है। ……………….. ये खबर भी पढ़िए- मेरठ में हत्या का लाइव VIDEO, 3 गोली मारी:12 सेकेंड में सीने में तीन राउंड फायर किए, बाइक से भागते समय REEL भी बना मेरठ में युवक की गोली मारकर हत्या का लाइव VIDEO सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि ट्यूबवेल पर आदिल बेसुध पड़ा है। हत्यारा उसके सीने में 12 सेकेंड में 3 गोली मारता है। मौके से भागते वक्त आरोपियों ने रील भी बनाई थी। पुलिस ने 8 युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bP2kNcs
Leave a Reply