प्रयागराज में ट्रांसफार्मर के करंट से महिला की मौत:बेलामुंडी गांव की घटना, परिजनों का पोस्टमॉर्टम से इनकार
प्रयागराज के यमुनानगर तहसील बारा क्षेत्र के ग्रामसभा बेलामुंडी में ट्रांसफॉर्मर से फैले करंट की चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। मृतका सुंदरी देवी भारतीया, जो स्वर्गीय मलखान भारतीया की पत्नी थीं, अचानक ट्रांसफॉर्मर की अर्थिंग से फैले तेज करंट की चपेट में आ गईं। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतका के परिवार में चार बेटे हैं, जिनके नाम रमाकांत, श्यामाकांत, सुरेश और प्रवीण हैं। प्रवीण अभी अविवाहित हैं। उनकी तीन बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटी खुशबू अविवाहित है। परिवार पर इस आकस्मिक निधन से गहरा दुख पहुंचा है। हादसे की सूचना मिलने पर लालापुर थाने से एसआई कौशल कुमार और चेत नारायण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और परिजनों की सहमति तथा इच्छा के आधार पर मृतका का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया। शनिवार को परिजनों ने महिला का विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया। ग्रामीणों का है कि ट्रांसफॉर्मर की अर्थिंग और सुरक्षा व्यवस्था खराब थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा देने मांग की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JA4UTjG
Leave a Reply