इकरा हसन को गाजियाबाद बॉर्डर पर रोका:बोलीं-यूपी में अघोषित इमरजेंसी; बरेली जा रहे बर्क और माता प्रसाद भी हाउस अरेस्ट

बरेली में बवाल के 8 दिन बाद पीड़ितों से मिलने जा रहे सपा के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को यूपी पुलिस ने रोक दिया है। लखनऊ में माता प्रसाद पांडेय और संभल में सांसद बर्क को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है। दिल्ली से बरेली जा रहे सांसद हरेंद्र मलिक, इकरा हसन, मोहिबुल्लाह नदवी को गाजियाबाद बॉर्डर पर रोका गया है। इकरा हसन ने कहा- यूपी में अघोषित इमरजेंसी दिख रही है। कल कोई ‘आई लव महादेव’ या ‘आई लव श्रीराम’ लिखेगा तो किसी को आपत्ति नहीं होगी, तो फिर ‘आई लव मोहम्मद’ में क्या गलत है? सरकार सत्ता से बाहर होने से डर गई है। दरअसल, सपा ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि प्रतिनिधि मंडल बरेली जाएगा। इसमें 5 सांसद समेत 14 लोग शामिल हैं। फिलहाल, बरेली में आज भी इंटरनेट बंद है। 26 सितंबर को ‘आई लव मोहम्मद’ मामले को लेकर जुमे की नमाज के बाद बवाल हुआ था। इस मामले में 81 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। अब तक कुल 10 FIR दर्ज की गई हैं। 2500 उपद्रवियों में से 200 को नामजद किया गया है। पुलिस ने दावा किया था कि बरेली में बवाल की साजिश रची गई थी। मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा है। सपा डेलीगेशन से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए….

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PmufJAx