मोबाइल गेम में पैसे गंवाए, दी लूट की झूठी सूचना:नौकरी जाने के डर से पुलिस को किया गुमराह, मुकदमा दर्ज

बस्ती में एक युवक ने मोबाइल गेम में पैसे गंवाने के बाद नौकरी जाने के डर से पुलिस को झूठी लूट की सूचना दी। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहटाघाट पुल पर हुई, जिससे पुलिस प्रशासन भी हैरान रह गया। यह मामला 1 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे का है। गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के बैरीपुर निवासी सचिन तिवारी पुत्र अनिल तिवारी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि मोहटाघाट पुल से भदेश्वरनाथ की ओर आते समय तीन अज्ञात व्यक्तियों ने ब्लेड से हमला कर उसकी शर्ट की ऊपरी जेब से समूह कलेक्शन के 20,500 रुपये लूट लिए। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सोनुपार, उपनिरीक्षक कामेश्वर मिश्र मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सचिन से गहन पूछताछ की और उसकी दिनभर की गतिविधियों की जांच की। दबाव में आने पर सचिन ने सच्चाई कबूल कर ली। सचिन ने बताया कि वह मोबाइल गेम खेलता है और उसमें समूह का कलेक्शन किया गया पैसा हार गया था। यह रकम उसे सत्या माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड में जमा करनी थी। नौकरी खोने के डर से उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी और पुलिस को गुमराह किया। पुलिस ने सचिन के खिलाफ झूठी सूचना देने के आरोप में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AkeJoWE