जिला जज संजीव शुक्ला का वाराणसी तबादला:अंबेडकरनगर में तैनात रीता कौशिक हरदोई की नई जिला जज नियुक्त
हरदोई की न्यायिक व्यवस्था में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। जिला जज संजीव शुक्ला का स्थानांतरण वाराणसी कर दिया गया है। उनकी जगह रीता कौशिक को हरदोई का नया जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।रीता कौशिक इससे पहले अंबेडकरनगर (अकबरपुर) में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थीं। वह एक अनुभवी न्यायिक अधिकारी हैं, जिनका न्यायिक करियर लगभग तीन दशकों तक फैला हुआ है। उन्होंने 20 मार्च 1996 को उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में मुंसिफ (जूनियर डिवीजन) के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। रीता कौशिक का जन्म 1 जुलाई 1968 को हुआ था और उनकी सेवानिवृत्ति 30 जून 2028 को होगी। उनका गृह जनपद मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) है। उनके पिता महाबीर प्रसाद कौशिक हैं। उन्होंने बी.ए. (ऑनर्स), एल.एल.बी. और एल.एल.एम. की डिग्री प्राप्त की है। अपने लंबे न्यायिक करियर के दौरान उन्होंने सहारनपुर, मथुरा, अमरोहा, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, बदायूं, अयोध्या, जौनपुर और अंबेडकरनगर जैसे कई जनपदों में न्यायिक अधिकारी के रूप में सेवाएं दी हैं। वे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM), विशेष न्यायाधीश (E.C. Act), परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश तथा फास्ट ट्रैक कोर्ट की न्यायाधीश के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। रीता कौशिक ने न्यायिक प्रशासन और प्रबंधन से जुड़े कई विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी भाग लिया है। इनमें उबंटू लिनक्स कम सीआईएस ट्रेनिंग, कोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट प्रोग्राम और जुवेनाइल जस्टिस सेमिनार शामिल हैं।उनकी नियुक्ति को न्यायिक जगत में एक सशक्त और अनुभवी महिला नेतृत्व के रूप में देखा जा रहा है। हरदोई में जिला जज के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद उनसे न्यायिक कार्यों की गति और पारदर्शिता को और मजबूत करने की उम्मीद की जा रही है। उनका आगमन हरदोई न्यायिक परिवार के लिए एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7RhIHkB
Leave a Reply