बांदा में ट्रक-बाइक की टक्कर:एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल, मातारानी के दर्शन कर लौट रहे थे
बांदा में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना पैगंबरपुर गांव के पास हुई, जब एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार एक महिला सुरक्षित बताई जा रही है। गिरवां थाना प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि पड़ुई गांव निवासी तेजबहादुर उर्फ गोलू (18) अपने दोस्त बिल्लू यादव (22) के साथ खत्रीपहाड़ स्थित मातारानी के दर्शन कर लौट रहे थे। उनके साथ एक महिला भी बाइक पर सवार थी। पैगंबरपुर गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तेजबहादुर सड़क पर गिर गया और ट्रक उसे कुचलते हुए आगे निकल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे बिल्लू यादव को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनके साथ मौजूद महिला को कोई चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित है। थाना प्रभारी के अनुसार, मृतक तेजबहादुर की मां भूरी देवी ने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OHCIeiN
Leave a Reply