मेरठ के आदिल हत्याकांड का मास्टरमाइंड हमजा:दोस्त को घर से बुलाकर ट्यूबवेल पर मारा, दोस्त जुलकमर को फंसाया; पुलिस ढूंढ रही
मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में हुए आदिल हत्याकांड का मास्टरमाइंड हमजा ही है। लिसाड़ी गेट का रहने वाला हमजा मृतक आदिल का पड़ोसी और दोस्त है। पुलिस की अब तक की जांच और पूछताछ में क्लियर हो गया कि हमजा ने ही आदिल की हत्या करने की पूरी प्लानिंग बनाई। उसने अपने साथ जुलकमर को मिलाकर वारदात को अंजाम दिया।
इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती पेश की है। वहीं पुलिस ने हत्याकांड के एक आरोपी जुलकमर को मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया है। जबकि हमजा मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
हमजा ने कैसे वारदात को अंजाम दिया वो पढ़िए.. हमजा-आदिल पड़ोसी और पूर्व परिचित पुलिस ने शुक्रवार को हत्याकांड के आरोपी जुलकमर को मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में जुलकमर ने बताया कि वायरल वीडियो में फायरिंग करने वाला शख्स वो खुद है। उसके साथ उसका साथी हमजा भी था। हमजा ही वो वीडियो बना रहा था। जिस पर जुलकमर ने फायरिंग की वो आदिल है जो लिसाड़ी गेट का रहने वाला है।आदिल और हमजा दोनों पड़ोसी और दोस्त हैं। घर से बुलाकर ले गए फिर कर दी हत्या आदिल और हमजा की पुरानी रंजिश है। इसी रंजिश के चलते हमजा ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। हमजा ने पहले आदिल को मंगलवार दोपहर को उसके घर से बुलवाया। इसके बाद उसे नरहाड़ा में ट्यूबवेल के पास लेकर गया। जहां सभी ने मिलकर शराब पी। शराब के नशे में हमजा ने आदिल की हत्या कर दी। उसका गला दबाया और सिर पर वार किया या गोली मारकर हत्या कर दी। मेरठ में हुए अबरार हत्याकांड से भी आदिल की हत्या के तार जुड़ रहे हैं। जुलकमर से बोला फायरिंग कर मैं वीडियो बनाऊंगा हत्या के बाद हमजा ने अपने साथी जुलकमर से कहा कि वो आदिल पर फायरिंग करे वो इसका वीडियो शूट करेगा। तब जुलकमर ने आदिल पर फायर किया। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें हमजा चला कहता हुआ सुनाई भी दे रहा है। जुलकमर ने आदिल की लाश पर एक के बाद एक 11 सेकेंड में 3 फायर किए। इस फायरिंग का पूरा वीडियो हमजा ने अपने मोबाइल में शूट कर लिया। बाद में यही वीडियो उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फरारी का भी वीडियो किया वायरल आदिल के मरने के बाद हमजा, जुलकमर दोनों लाश ट्यूबवेल के पास छोड़कर वहां से बाइक से भागे। हमजा बाइक चला रहा था, पीछे जुलकमर बैठा था। तब दोनों ने रास्ते में फिर अपना वीडियो शूट किया। इस वीडियो में हरियाणवी गाना लगाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हमजा ही है मुख्य आरोपित एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि हमजा ही आदिल हत्याकांड का मुख्य आरोपित और मास्टरमाइंड है। उसके साथ अन्य युवक भी इसमें शामिल होना बताया जा रहा है। परिवार की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार हमजा व अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। सभी युवकों में होती थी बातचीत
एसएसपी ने बताया कि माना जा रहा है कि हमजा ने ही आदिल हत्याकांड को पूरा अंजाम दिया है। हमजा, आदिल, जुलकमर सहित अन्य सभी युवक आपस में पूर्व परिचित हैं। सभी पड़ोसी भी हैं। सभी की बातचीत पहले से होती रही है। हमजा पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। हत्या की मुख्य वजह क्या है इसकी जांच की जा रही है। आरोपियों में नहीं पुलिस का खौफ
जिस तरह आरोपियों ने हत्या की फिर फायरिंग कर हत्या करने का लाइव वीडियो बेखौफी से शूट किया फिर उसको वायरल कर दिया इससे साफ है कि उनमें पुलिस का कोई खौफ नहीं है। एक के बाद एक युवक वीडियो वायरल करते रहे। पुलिस उन तक पहुंच नहीं पाई। लाइव हत्या का एक फोटो बुधवार को ही सामने आ गया था, लेकिन पुलिस उसे कंप्यूटर जनरेटेड फेक फोटो बताती रही। जबकि वो फोटो वायरल वीडियो से काटकर वायरल किया गया। लाइव फोटो को एआई जनरेटेड फोटो बताती रही पुलिस
अगर पुलिस पहले ही फोटो देखकर आरोपियों की तलाश शुरू करती तो वो अब तक पकड़ जाते। इसके बाद गुरुवार को फायरिंग का पूरा वीडियो और फरारी का वीडियो भी वायरल हो गया। आरोपी हत्या के बाद लगातार अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे। उन्होंने वीडियो भी वायरल कराए और पुलिस कुछ नहीं कर पाई। गुरुवार को हत्या का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जागी और आरोपितों की तलाश में जुटी। हत्या के बाद सोशल मीडिया अकाउंट होते रहे अपडेट
इन युवकों की सोशल मीडिया पर हुक्काबार, नशे और इस तरह के अन्य वीडियो भी हैं। वहीं आरोपियों के सोशल मीडिया फ्रैंड लिस्ट में जो अन्य दोस्त, युवक हैं उनके भी वीडियो इसी तरह के हैं। जिसमें वो नशा करते नजर आ रहे हैं। आरोपियो के सोशल मीडिया अकाउंट पर हत्या के बाद गुरुवार रात तक यानि 24 घंटे से ज्यादा समय तक अपडेट होता रहा। जब गुरुवार रात पुलिस केस में मजबूती से लगी और जांच शुरू की इसके बाद पुलिस भी ये अकाउंट देखकर चौंक गई। इसके बाद आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपडेट रुके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/a5APDIs
Leave a Reply