अयोध्या में प्रतापगढ़ का घोड़ा “बाबर” बना विजेता:घुड़दौड़ प्रतियोगिता में जीता 51 हजार का इनाम, घोड़ी ‘बिजली रानी’ रही दूसरे स्थान पर

घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी धूमधाम से हुआ। दो दशकों से जारी इस परंपरागत रेस में इस बार प्रतापगढ़ के लकी सिंह का घोड़ा ‘बाबर’ सब पर भारी पड़ा और प्रथम स्थान हासिल किया। आयोजक समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर और उनके बड़े भाई हाजी सरफराज खान ने विजेता को 51,000 रुपये नकद और शील्ड देकर सम्मानित किया। मुख्य प्रतियोगिता में बिहार के अजय सिंह की घोड़ी ‘बिजली रानी’ दूसरे स्थान पर रही, जिसे 25,000 रुपये का पुरस्कार मिला। वहीं मोतिहारी, बिहार के सैयद फरहान का घोड़ा ‘उस्मान’ तीसरे स्थान पर रहा और उसे 11,000 रुपये से नवाजा गया। छोटे घोड़ों की दो दांत रेस में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली। इसमें नालंदा के अरुण सिंह का घोड़ा पहले स्थान पर, बक्सर के अजय सिंह का घोड़ा दूसरे और बलिया के शिवम राय का घोड़ा तीसरे स्थान पर रहा। आयोजक हाजी फिरोज खान गब्बर ने बताया कि इस प्रतियोगिता की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इस बार इसमें बिहार, नालंदा, मोतिहारी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, लखनऊ, बस्ती, गोंडा, जौनपुर, हैदराबाद, पंजाब, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर, अयोध्या, कैसरगंज, सीतापुर, कानपुर और उन्नाव समेत कई जिलों और राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता स्थल पर ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर आयोजक हाजी फिरोज खान गब्बर और सरफराज खान के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख फिरदौस खान, सपा जिला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, शोएब खान, खुर्शीद खान, जावेद खान, गाज़ी अनवर खान, मेराज खान, अशोक चौधरी, दयानंद पासी, अहसात खान, डीके खान, दानिश, बलराम यादव, सतीश यादव, अनुभव प्रजापति, रमज़ान खान, बिपिन सिंह, अमिल खान चुन्नी, दाऊद खान, मोहम्मद अयान, अब्दुल्ला खान, हबीबुल्ला खान, इरफान खान, रिज़वान खान और फरहान खान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xeW9yO1