गोरखपुर में जुटे देश-विदेश के डॉक्टर:वर्कशॉप ने खींचना विशेषज्ञों का ध्यान, 800 से अधिक प्रतिभागी जुड़े
गोरखपुर में पहली बार क्रिटिकॉन 2025 अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत हुई, जिसमें भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, पोलैंड, जर्मनी, सऊदी अरब, बांग्लादेश और यूएई से नामी स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सम्मेलन के पहले दिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा विश्वप्रसिद्ध विशेषज्ञ डॉ. जे. एल. टेबूल ने, जिन्हें हेमोडायनामिक मॉनिटरिंग का जनक कहा जाता है। उन्होंने इनोट्रॉप वी닝 और मॉनिटरिंग पर व्याख्यान दिया। डॉ. टेबूल ने कहा कि “गंभीर मरीज की जान बचाने के लिए समय पर सही निर्णय लेना सबसे अहम है और हेमोडायनामिक मॉनिटरिंग डॉक्टरों की आंख और कान का काम करती है।” जानिए हेमोडायनामिक मॉनिटरिंग क्या है गंभीर रोगियों के इलाज में यह तकनीक बेहद जरूरी है। इससे डॉक्टर यह देख पाते हैं कि दिल कितना पंप कर रहा है, रक्तचाप और ऑक्सीजन की सप्लाई कैसी है और अंगों तक खून सही मात्रा में पहुंच रहा या नहीं। इसी आधार पर दवा की मात्रा तय की जाती है। अन्य विशेषज्ञों के विचार डॉ. अशरफ एल-हौफी ने रेस्पिरेटरी बीमारी में एंटीबायोटिक डि-एस्केलेशन/एस्केलेशन पर विचार रखे। डॉ. सुमारा तंत्रे ने कठिन परिस्थितियों में एयरवे मैनेजमेंट पर चर्चा की। डॉ. जोस चाको ने आधुनिक गहन चिकित्सा तकनीकों पर व्याख्यान दिया। वर्कशॉप में ECMO, हेमोडायनामिक मॉनिटरिंग और ब्रॉन्कोस्कोपी पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। 800 से अधिक प्रतिभागी जुड़े सम्मेलन में 800 से अधिक प्रतिनिधियों, फैकल्टी और वक्ताओं ने भाग लिया। युवा चिकित्सकों के शोधपत्र प्रस्तुतिकरण को देश-विदेश के विशेषज्ञों ने खूब सराहा। इस मौके पर मंत्री कमलेश पासवान, सांसद व अभिनेता रवि किशन, विधायक डॉ. विमलेश पासवान, डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. महिम मित्तल, सह-अध्यक्ष डॉ. संतोष शर्मा (एचओडी एनेस्थीसिया, एम्स), सचिव डॉ. ए. के. मल्ल, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राम कुमार, डॉ. आशीष अग्रवाल (अध्यक्ष ISCCM उत्तर प्रदेश), वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ इंटेंसिव एंड क्रिटिकल केयर के प्रेसिडेंट एलेक्ट डॉ. जेवियर फर्नांडेस, डॉ. ए. के. सिंह और संरक्षक डॉ. राजेश मिश्रा सहित कई दिग्गज मौजूद रहे। मंच का संचालन डॉ. प्रियंका द्विवेदी (एसोशिएट प्रोफेसर, एम्स) ने किया और स्वागत डॉ. संतोष शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में सचिव डॉ. ए. के. मल्ल ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार जताया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bkcgT8K
Leave a Reply