अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के प्रस्ताव पर सहमत हुआ हमास, इजराइली बंधकों को करेगा रिहा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के प्रस्ताव पर सहमत हुआ हमास, इजराइली बंधकों को करेगा रिहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्रस्ताव पर हमास ने शुक्रवार को सहमति जता दी है. साथ ही हमास ने यह भी संकेत दिया कि वह मध्यस्थता बातचीत में शामिल होने के लिए तैयार है, ताकि बंधकों की रिहाई और अन्य शर्तों पर विस्तार से चर्चा हो सके. हमास ने कहा कि उसने गाजा पट्टी में युद्ध खत्म करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के कुछ हिस्सों को स्वीकार कर लिया है, जिसमें सत्ता छोड़ना और सभी शेष बंधकों को रिहा करना शामिल है, लेकिन अन्य पहलुओं पर फिलिस्तीनियों के साथ और विचार-विमर्श की आवश्यकता है.

यह बयान ट्रंप के उस बयान के कुछ घंटों बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हमास को रविवार शाम तक इस समझौते पर सहमत होना होगा. इससे 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले से शुरू हुए युद्ध के लगभग दो साल बाद और भी बड़े सैन्य हमले का खतरा पैदा हो गया. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका और इजराइल आंशिक स्वीकृति पर क्या प्रतिक्रिया देंगे.

इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0KMpSiT