लखनऊ में ट्रेडिंग के नाम पर 57 लाख की ठगी:सोशल मीडिया पर एड चलाकर झांसे में लिया, सेबी के फर्जी दस्तावेजों से रकम हड़पी

लखनऊ में साइबर जालसाजों ने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के जरिए ठगी कर ली। पीड़ित ने बताया कि साइबर ठगों ने HNWPRO नामक ऐप और फर्जी सेबी दस्तावेजों के जरिए 57 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। ठाकुरगंज निवासी गौरव निगम ने बताया कि मई 2025 से Groww App के जरिए शेयर ट्रेडिंग कर रहे थे। इसी दौरान इंस्टाग्राम विज्ञापन के बहाने वह Fountain of Thought नामक व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े। ग्रुप की सक्रिय सदस्य सानवी जैन ने गौरव को I वीवीआइपी ग्रुप में जोड़ा और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धीरे-धीरे भरोसा जीता। अगस्त 2025 में गौरव से HNWPRO App डाउनलोड करवाया और शुरुआत में 20,000 रुपए जमा कराए। उसके बाद अलग-अलग खातों में रकम जमा कराने को कहा गया। गौरव ने लाखों रुपये ट्रांसफर किए और ऐप पर बैलेंस करोड़ों में दिखने लगा। फर्जी सेबी दस्तावेज और बैंक नोटिफिकेशन भेजकर उन्हें और निवेश करने के लिए उकसाया गया। सितंबर 2025 में सानवी जैन ने IPO में निवेश का लालच देकर गौरव से करोड़ों की रकम ट्रांसफर कराई। ऐप पर 1.93 करोड़ रुपये का बैलेंस दिखाने के बाद निकासी के नाम पर 20% कमीशन और फिर टैक्स के बहाने उनसे अतिरिक्त रकम मांगी गई। गौरव ने करीब 57 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा किए, जिनमें एमएस ट्रेडर्स, शर्मा ट्रेडर्स, साई रियल स्टेट, ईश्वर ट्रेडिंग, रवीशंकर दोना पत्तल उद्योग और प्रिंस चाट सेंटर जैसी फर्मों के नाम शामिल हैं। जब गौरव ने रकम वापस लेनी चाही तो ठगों ने नए-नए बहाने बनाकर टैक्स और शुल्क मांगे। ठगी का शक होने पर पैसे भेजना बंद कर दिया। बाद में सेबी से जानकारी करने पर पता चला कि सभी दस्तावेज फर्जी हैं। गौरव ने बताया कि व्हाट्सऐप ग्रुप में मौजूद अन्य सदस्य भी उनसे लगातार संपर्क में रहते थे और अपने लाभ की झूठी कहानियां साझा करते थे। लेकिन जैसे ही उन्होंने 30 सितंबर को उनसे संपर्क करने की कोशिश की, सभी नंबर बंद मिले। पीड़ित ने इस मामले की ऑनलाइन शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज कराई है। मामले में इंस्पेक्टर साइबर थाना बृजेश यादव का कहना है मुकदमा दर्ज करके जालसाजों के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/97bm3VJ