सांसद जगदम्बिका पाल बोले- राहुल गांधी भारतीय नहीं लगते:वे हमेशा चीन-पाकिस्तान की बात करते हैं, उनकी राजनीति देशहित में नहीं
सिद्धार्थनगर में डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल ने पीएम नरेन्द्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा जीएसटी सुधार लागू किया है। उनके अनुसार इस सुधार का लाभ आम नागरिकों, व्यापारी वर्ग और उद्योग जगत सभी को मिल रहा है। बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, मुझे नहीं लगता राहुल गांधी भारतीय हैं, क्योंकि वे हमेशा चाइना और पाकिस्तान की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता पद के योग्य नहीं हैं। उनकी राजनीति देशहित के अनुरूप नहीं है। मोदी सरकार के नेतृत्व में देश में सुधार जगदम्बिका पाल के इस बयान से स्पष्ट है कि एक ओर वे केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों और सुधारों को जनता के हित में बताते हैं, वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी की बयानबाजी और भूमिका को कठघरे में खड़ा करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश को ऐसा सुधार मिला है। जिसका लाभ लंबे समय तक जनता को मिलता रहेगा। इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं। जगदम्बिका पाल ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी बिना सबूत चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं। जब आयोग प्रमाण मांगता है तो वे चुप हो जाते हैं। यह आचरण देश का अपमान है। जगदम्बिका पाल ने कहा कि विपक्ष के नेता होते हुए भी राहुल गांधी जनता के विश्वास पर खरे नहीं उतर रहे हैं। जब वे चुनाव जीतते हैं तो ईवीएम सही लगती है, लेकिन जैसे ही वे हारते हैं तो उसी ईवीएम पर गड़बड़ी का आरोप लगाने लगते हैं। उन्होंने इसे दोहरे रवैये की राजनीति करार दिया। जीएसटी दरों से लोगों को सीधी राहत वहीं सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि घटाई गई जीएसटी दरों से लोगों को सीधी राहत मिली है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को आर्थिक क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा सुधार प्राप्त हुआ है। यह सुधार आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा और महंगाई पर नियंत्रण में भी सहायक होगा। उन्होंने कहा कि यह रिफॉर्म आम आदमी से लेकर व्यापारी और उद्योग जगत सभी को लाभ पहुंचाने वाला है। इससे न केवल कारोबारी माहौल सुधरेगा बल्कि उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा और बाजार में सकारात्मक वातावरण बनेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/41NItSZ
Leave a Reply