जालंधर में ‘जय श्रीराम’ के नारे पर बवाल, युवक ने मुस्लिमों के सामने लगाया जयकारा; लोगों ने पकड़कर पीट दिया

जालंधर में ‘जय श्रीराम’ के नारे पर बवाल, युवक ने मुस्लिमों के सामने लगाया जयकारा; लोगों ने पकड़कर पीट दिया

पंजाब के जालंधर में मुस्लिम समाज यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर थी इसी दौरान एक हिंदू शख्स ने जय श्री राम का नारा लगा दिया जिसके बाद प्रदर्शन में शामिल लोगों ने उसके साथ कथित तौर पर मारपीट कर दी. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. जालंधर में हिंदू संगठनों को इस मामले का पता चलने के बाद हिंदू संगठनों संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए और पुलिस प्रशासन से पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने की मांग की.

वहीं दूसरी ओर पीड़ित व्यक्ति द्वारा पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत दी गई है जिसमें उसने बताया है कि वह जालंधर के प्रेस क्लब चौक के पास से शाम करीब 4:00 बजे गुजर रहा था. मुस्लिम समाज के लोग वहां से अपना मार्च निकाल रहे थे. उनमें कुछ लोगों ने उसे रोका और अल्लाह हू अकबर का नारा बोलने के लिए कहा. उसने जवाब में कहा कि मैं हिंदू हूं और जय श्री राम बोलूंगा. जब उसने जय श्री राम बोला तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उसके साथ कथित तौर पर मार पीट कर दी. पीड़ित शख्स ने उसे पीटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.

धरना प्रदर्शन जारी

हिंदू संगठनों ने दावा किया है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता वह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. फिलहाल इस घटना के बाद जालंधर शहर का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. सभी आसामाजिक प्रक्रियाओं पर नजर रखी जा रही है.

पुलिस ने क्या कहा?

मामले पर जालंधर के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस नरेश डोगरा का कहना है कि आज बाद दोपहर मुस्लिम समाज द्वारा बरेली में हो रहे घटनाक्रम को लेकर मार्च निकाला जा रहा था. मुस्लिम समाज ने यूपी सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसी दौरान किसी हिंदू व्यक्ति ने वहां पर जय श्री राम बोला जिसके बाद विवाद शुरू हो गया. व्यक्ति ने पुलिस से किसी भी तरह की कार्रवाई न करने की बात कही थी. हालांकि बाद में पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई है हम लोग सीसीटीवी फुटेज निकलवा रहे हैं. जो भी बनती कार्रवाई होगी वह जल्द से जल्द कर दी जाएगी.

रिपोर्ट- देविंदर कुमार / जालंधर

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oF0Usub