मुंबई में I Love Mohammad पर विवाद, भाजपा नेता ने किया ऐलान, 4 अक्टूबर की शाम करेंगे ये काम
महाराष्ट्र में मुंबई के कुर्ला एलबीएस मार्ग पर 2 दिन पहले दोपहर में कुछ मुस्लिम युवकों ने वाहनों को रोककर उन पर I Love Mohammad के स्टीकर को चिपकाया था. इस अभियान के दौरान आरोप है कि इन लोगों को सड़क पर जबरदस्ती गाड़ियों को रोका था. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चार पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद दिख रहे हैं.
भाजपा नेता और उससे जुड़े संगठनों का आरोप है कि वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी दिख रहे हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक इस मामले में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं की गई है. घटना के विरोध में भाजपा नेता किरीट सोमैया ने घोषणा की है कि वे 4 अक्टूबर को शाम 5 बजे कुर्ला पुलिस स्टेशन पहुंचकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे.
माहौल बिगाड़ने की कोशिश
भाजपा नेताओं का कहना है कि मुस्लिम समुदाय की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान का मकसद माहौल बिगाड़ना है, इसलिए वे इसका शांतिपूर्ण जवाब देंगे. उनका कहना है कि पहले पुलिस से कार्रवाई की मांग की जाएगी. पुलिस को इस मामले में शिकायत दी जाएगी. हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करेंगे, जिससे की आम लोगों को परेशानी न हो.
कानपुर से शुरू हुआ था विवाद
ता दें कि यह विवाद कानपुर से जुड़ा हुआ है, जहां पुलिस ने इसी तरह के I Love Mohammad बैनर सार्वजनिक जगहों पर लगाने पर मुकदमे दर्ज किए थे. पुलिस का तर्क था कि ऐसे बैनर अन्य समुदायों की भावनाओं को आहत कर सकते हैं. कानपुर की घटना के बाद मुंबई में भी मस्जिदों और सड़कों के बाहर मुस्लिम समूहों ने बैनर लगाकर धार्मिक अभिव्यक्ति का प्रदर्शन किया.
बजरंग दल ने जताया ऐतराज
इस मामले पर बजरंग दल का कहना है कि हमें बैनरों से आपत्ति नहीं है, लेकिन इनके पीछे की नीयत संदिग्ध लगती है.कश्मीर में इसी तरह के बैनर लेकर लोगों ने पुलिसकर्मियों का पीछा किया था, जो बेहद खतरनाक संकेत है. उन्होंने आगे कहा कि उनका I Love Mahadev अभियान अन्य राज्यों तक भी फैल सकता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JRwV3So
Leave a Reply