डायरिया पीड़ित वृद्ध ने ओआरएस समझकर कीटनाशक पिया:बुलंदशहर में हुई मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी
बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के हरवानपुर गांव में डायरिया से पीड़ित 88 वर्षीय वृद्ध मही सिंह ने ओआरएस समझकर कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को हुई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों के अनुसार, मही सिंह पिछले दो-तीन दिनों से पेट की समस्या से जूझ रहे थे और ओआरएस का सेवन कर रहे थे। शुक्रवार को उन्होंने गलती से पास में रखे कीटनाशक को ओआरएस समझकर पी लिया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ने पर परिजन और पड़ोसी तुरंत वृद्ध को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, मृतक मही सिंह के पांच पुत्र थे, जिनमें से तीन की पहले ही मौत हो चुकी है। उनके दो पुत्र बाहर रहते हैं, जबकि मही सिंह अपनी पत्नी के साथ गांव में रहते थे। कोतवाली प्रभारी यजदत्त शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। हालांकि, मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/v2XzQkq
Leave a Reply